CLOSE AD

Hapur हापुड़ में 21 दरोगाओं का तबादला, 25 नए उपनिरीक्षक तैनात, डीआईजी के आदेश से हापुड़ पुलिस में बड़ा फेरबदल

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur हापुड़ जनपद में पिछले कई वर्षों से तैनात 21 दरोगाओं का तबादला डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ और बुलंदशहर जनपदों के लिए कर दिया है। इसके साथ ही विभिन्न जनपदों से 25 नए उपनिरीक्षकों को हापुड़ में तैनाती दी गई है। इस बड़े पैमाने पर हुए तबादलों की सूची ने दिन भर पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल बनाए रखा।

हापुड़ जनपद में यह हुए तैनात

तबादले की सूची के अनुसार, मेरठ जनपद से उपनिरीक्षक जय इंद्र जयंत, सोनू कुमार, राममेहर सिंह, नरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, संजीव कुमार, नफीस अहमद, रमेश कुमार, सरफराज, हरवीर अत्री, अमर सिंह, प्रदीप शर्मा, अनिल कुमार, विनोद कुमार और अनोखे पुरी को हापुड़ भेजा गया है। वहीं, बुलंदशहर जनपद से धीरज राठी, जयकुमार, नीरज कुमार, ओमवीर सिंह, परवेज चौधरी, ऋचा यादव, सुमित कुमार, उम्मेद अली, विजय सिंह और विनोद कुमार को भी हापुड़ में तैनात किया गया है।

इन दरोगाओं का हुआ तबादला

दूसरी ओर, हापुड़ जनपद से कई दरोगाओं को मेरठ और बुलंदशहर भेजा गया है। हापुड़ के सिंभावली थाना प्रभारी सुमित तोमर के साथ-साथ उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, ब्रजराज सिंह, नरेंद्र कुमार शर्मा और महिपाल शर्मा को मेरठ तबादला किया गया है। इसके अलावा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, रणवीर सिंह, कर्णवीर सिंह, सतेंद्र कुमार, विनोद कुमार, अनुराज, अनुराधा, सुधीर कुमार, विनीत कुमार, मोहम्मद परवेज, मनोज सहरावत, देवेंद्र सिंह और सुधीर कुमार को बुलंदशहर जनपद के लिए रवाना किया गया है। इनमें से कई दरोगा लंबे समय से हापुड़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

add
add

Hapur हापुड़ में 21 दरोगाओं का तबादला, 25 नए उपनिरीक्षक तैनात, डीआईजी के आदेश से हापुड़ पुलिस में बड़ा फेरबदल Hapur हापुड़ में 21 दरोगाओं का तबादला, 25 नए उपनिरीक्षक तैनात, डीआईजी के आदेश से हापुड़ पुलिस में बड़ा फेरबदल Hapur हापुड़ में 21 दरोगाओं का तबादला, 25 नए उपनिरीक्षक तैनात, डीआईजी के आदेश से हापुड़ पुलिस में बड़ा फेरबदल Hapur हापुड़ में 21 दरोगाओं का तबादला, 25 नए उपनिरीक्षक तैनात, डीआईजी के आदेश से हापुड़ पुलिस में बड़ा फेरबदल

add
add
Hapur
Hapur
Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News