CLOSE AD

Funny Doctor Viral Video गरम चाय की प्याली हो गाते-गाते बच्चे के साथ कर दिया खेला, नहीं रुकेगी वीडियो देख हंसी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Funny Doctor Viral Video डॉक्टर का डर बच्चों में इतना होता है कि क्लिनिक देखते ही रोना शुरू कर देते हैं। क्लीनिक में तो कई बच्चे तो इतनी जोर से रोते हैं कि आस पास बैठना भी मुश्किल हो जाता है।

कुछ बच्चों को इंजेक्शन लगाने के लिए चार से पांच लोग लगते हैं जो उन्हें पकड़ते हैं और फिर डॉक्टर सुई लगा पाते हैं लेकिन एक डॉक्टर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने गाना गाते हुए बच्चे को कब सुई लगा दी, पता ही नहीं चला।

ध्यान भटकाने में हुए कामयाब (Funny Doctor Viral Video)

वीडियो को Youtube पर @DrImranPatelOfficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। डॉक्टर के टेबल पर एक बच्चा बैठा हुआ है। डॉक्टर उसके सामने गाना गा रहे हैं कि च्गरम चाय की प्याली हो, कोई इसको पिलाने वाली हो, चाहे गोरी हो या काली हो। दरअसल गाना गाकर डॉक्टर बच्चे का ध्यान भटकाना चाहते थे और वह इसमें कामयाब भी हो गए।

डॉक्टर ने बच्चे को दिया धोखा ! (Funny Doctor Viral Video)

डॉक्टर बच्चे को इंजेक्शन लगाना चाहते थे लेकिन वह बच्चे को रुलाना नहीं चाहते थे। डॉक्टर ने गाना गाकर बच्चे का ध्यान भटकाया और उसे इंजेक्शन भी लगा दिया। बच्चे को थोड़ा दर्द तो हुआ लेकिन इंजेक्शन लगाने के बाद डॉक्टर ने जोर-जोर से गाना शुरू कर दिया। इससे बच्चे का ध्यान भटक गया और दर्द की वजह से चाहकर भी रो नहीं पाया और हंसने लगा।

जमकर वायरल हो रही वीडियो (Funny Doctor Viral Video)

यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 20 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। इस वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये डॉक्टर साहब तो भोले-भाले बच्चों को धोखा दे रहे हैं। एक अन्य ने लिखा कि हिंदुस्तान के हर जिले में इमरान भाई जैसे डॉक्टर हों तो बच्चों की आधी बीमारी खुद ही ठीक हो जाएगी। एक ने लिखा कि डॉक्टर कहीं ये तो नहीं सोच रहा है कि डॉक्टरी पढ़कर मुझे एक्टिंग करनी पड़ रही है, कहां फंस गया यार!

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Funny Doctor Viral Video)

एक अन्य ने लिखा कि ध्यान से देखिए इस डॉक्टर को, सुई लगाकर रोने भी नहीं देता है। एक ने लिखा कि डॉक्टर ऐसे ही होने चाहिए, जिनके व्यवहार से आप आधे ठीक महसूस करने लगें। एक ने लिखा कि ये डॉक्टर के बच्चे को अच्छा फील कराने के लिए कितन टाइम देते हैं, दूसरे तो सुई घोंपकर चलते बनते हैं और बोल देते हैं कि बाहर बैठिये।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post