Khabarwala 24 News New Delhi : Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air सैमसंग का नया और बेहद पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Samsung ने अपने ऑफिशियली ऐलान किया है कि ये फोन अब तक के सभी Galaxy S सीरीज के फोन्स में सबसे पतला है। इससे साफ हो जाता है कि कंपनी सीधा Apple के आने वाले iPhone 17 Air को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है। ये रेस कौन जीत सकता है यहां इसके बारे में जानते हैं…
कौन है ज्यादा पतला? (Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air)
Apple का iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये भी अब तक का सबसे पतला iPhone होगा। X पर Apple के नए डमी मॉडल्स की फोटो शेयर की गई थी। उनमें iPhone 17 Air दूसरे मॉडल्स के मुकाबले कम मोटा था। वहीं Samsung ने अपने एक ब्लॉग में लिखा, ‘Ready to go beyond slim? Like this post for updates and join us on May 13 to check out the slimmest Galaxy S Series ever.’ इसका मतलब है कि कंपनी दावा कर रही है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सबसे पतला होने वाला है।
रेस : कौन होगा आगे? (Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air)
S25 Edge के फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं। इसमें 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा लेंस होगा, जो आइकोनिक कैमरा एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite चिपसेट और AI टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है।
फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले और 3800mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं, iPhone 17 Air, A19 चिपसेट से लैस हो सकता है। ये आईफोन बेहद पतला डिजाइन का हो सकता है। संभावना है कि मॉडल में केवल eSIM का यूज किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो ये अमेरिका के बाहर पहला ऐसा iPhone होगा जिसमें SIM tray नहीं होगी। विजेता का फैसला दोनों डिवाइस के लॉन्च के बाद ही होगा।