CLOSE AD

Yuzvendra Chahal के IPL 2025 में हैट्रिक लेते ही खुशी से झूम उठीं आरजे महवश, सोशल मीडिया पर प्यार लुटाती आईं नजर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Yuzvendra Chahal पंजाब किंग्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने करियर की दूसरी हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। जैसे ही चहल ने तीसरा विकेट लिया, न सिर्फ उनके फैंस बल्कि उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश भी खुशी से झूम उठीं।

महवश ने चहल को लेकर अपना रिएक्शन दिया, जिसकी अब हर तरफ चर्चा हो रही है। धनश्री वर्मा से तलाक के बाद आरजे महवश का एक नया पोस्ट, इसमें महवश, चहल पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

युजवेंद्र चहल ने मचाया गदर (Yuzvendra Chahal)

दरअसल, बीते दिनों आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल ने गदर मचा दिया। इस शानदार परफॉर्मेंस देख आरजे महवश अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, ‘भगवान वाला मोड चालू हो गया है क्या? युजी चहल आपकी स्ट्रेंथ वॉरियर वाली है!’

महवश का ये पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया है। फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में महवश और चहल को एक साथ मैच देखते देखा गया था। दोनों की नजदीकियों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही हैं।

महवश को पसंद सांवले लड़के (Yuzvendra Chahal)

हालांकि, दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर रिएक्ट नहीं किया है। बता दें कि इससे पहले आरजे महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सांवले लड़कों की तारीफ की थी। इस वीडियो में महवश कहती हैं, ‘देखिए, गोरे लड़के भी प्यारे होते हैं, पर सांवलों में न वो चाय में अदरक वाली बात है कि अच्छी तो वो ऐसे भी लगती है, पर थोड़ा अदरक हो जाए न तो ओए होए होए।

देखिए डस्की और डार्क आदमी समोसे में पनीर की तरह हैं। अगर आपको वो मिल गया है तो आप बहुत भाग्यशाली हैं।’ उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News