Friday, May 17, 2024

Salasar Balaji Mandir सालासर बालाजी के छह लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, मंदिर में नारियल बांधने का है विशेष महत्व

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Salasar Balaji Mandir सालासर में हनुमान जन्मोत्सव का मेला मनाया गया। नगरी चारों तरफ धार्मिक नारों से सराबोर हो रही है। देश दुनिया का सिद्धपीठ सालासर धाम में चल रहे लघु कुंभ हर दिन बड़ी संख्या में आ रहे भक्त बालाजी के समक्ष शीश नवा रहे हैं।

पहले नवरात्र से आने शुरू हुए श्रद्धालुओं का अब कारवां बन गया है। पूर्णिमा तक 6 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। हाथ में निशान लिए हुए गुलाल उड़ाते भक्त बालाजी की एक झलक पाने को आतुर दिखाई दे रहे हैं। सुबह से शाम तक भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु बाबा के जयघोष के साथ सालासर नगरी पहुंच रहे हैं। सुगम दर्शन व्यवस्था होने के कारण भक्तों को आसानी से दर्शन करने को मिल रहे हैं।

सालासर नगरी पहुंच रहे श्रद्धालु (Salasar Balaji Mandir)

श्री हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष यशोदानंदन पुजारी ने बताया कि पहले नवरात्र से अभी 6 लाख श्रद्धालुओं ने बालाजी के दर्शन किए हैं। अंजनी माता रोड, रतनगढ़ रोड, सीकर रोड सहित चारों तरफ के रास्ते श्रद्धालुओं से अटे पड़े हैं। एक दो तीन चार बाबा थारी जय जयकार से आसमान गूंजायमान हो रहा है, इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग पैदल एवं अपने वाहनों से भी परिवार के साथ सालासर पहुंच रहे हैं।

मनोकामना का नारियल बांधा (Salasar Balaji Mandir)

सभी की मनोकामना पूरी करने वाले सालासर बालाजी धाम में नारियल बांधने का भी विशेष महत्व है दूर दराज से आने वाले लाखों भक्त अपनी मनोकामना को लेकर बालाजी की शरण में पहुंचते हैं। मनोकामना का नारियल बालाजी मंदिर में लगे खेजड़ी के पेड़ के बांध रहे हैं।

प्रशासन की उदासीनता ब्यां (Salasar Balaji Mandir)

जहां एक ओर आस्था की नगरी सालासर धाम अपने धार्मिक रंग में रंगी हुई है वहीं प्रशासन उदासीन है। हर रोज श्रद्धालु सालासर पहुंच रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओ को गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है। रतनगढ़ चौराहे पर पिछले लंबे समय से गंदा पानी एकत्रित है लेकिन निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिला कलक्टर ने मेला मीटिंग में स्थानीय अधिकारियों से कहा भी था लेकिन अधिकारी है कि कलक्टर के आदेशों की भी पालना नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!