Saturday, October 5, 2024

Char Dham Yatra 2024 चार धाम पर अब यहां रील्स या वीडियो नहीं बना पाएंगे, सरकार ने लगाया ये बैन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Dehradun: Char Dham Yatra 2024 चारधाम यात्रा लोगों के लिए पुराने वक्त में आस्था का विषय थी, लेकिन आज यहां आस्था के साथ कुछ लोग एडवेंचर के लिए भी पहुंचने लगे हैं। इस कारण बुजुर्गों के साथ यहां बड़ी संख्या में युवा-बच्चे भी आ रहे हैं । चार धाम यात्रा में यहां भीड़भाड़ का माहौल है। दर्शन के लिए तो भक्तों का तांता लगा ही है, ब्लॉगर्स और वीडियो क्रिएटर्स का भी जमावड़ा है।

श्रद्धालुओं को एेसे हो रही थी असुविधा (Char Dham Yatra 2024)

ऐसे में श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। अब एडवेंचर या शौक पूरा करने के लिए वीडियोग्राफी करने वालों पर प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है। दरअसल, गुरुवार को शासन की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है, जिसमें साफतौर मंदिर परिसर के 50 मीटर दायरे में रील्स बनाने पर पूरी तरह बैन लगाया गया है?

आदेश में क्या कहा गया (Char Dham Yatra 2024)

 

उत्तराखंड शासन की इस एसओपी में कहा गया कि प्रदेश में चार धाम यात्रा संचालित की जा रही है, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसके लिए शासन- प्रशासन व्यवस्था बनाने का काम कर रहा है। लेकिन, कुछ लोग जो वीडियो शूट या रील्स बना रहे हैं, उससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। लोग उन्हें देखने के लिए भीड़ लगाकर एक ही जगह एकत्रित हो रहे हैं, जिससे यात्रियों को दर्शन-पूजन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसलिए चार धाम यात्रा के मंदिरों के परिसर के 50 मीटर दायरे में रील्स या वीडियो शूट पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है।

वीआईपी दर्शन पर लगाया गया है प्रतिबंध (Char Dham Yatra 2024)

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए देश-विदेश से लोग पहुंच रहे हैं, जिससे भीड़ काफी बढ़ गई है। सरकार के लिए इस भीड़ को नियंत्रित करना और व्यवस्था को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के लिए 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर भी सरकार ने रोक लगाई है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि आगामी 31 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था होना मुश्किल है, इसलिए इस पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि चारधाम के लिए 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया है।

चारधाम की यात्रा करने वाले इन बातों का रखें ध्यान (Char Dham Yatra 2024)

Char Dham Yatra 2024 अव्यवस्था का कारण लोगों का चारधाम यात्रा पर बगैर रजिस्ट्रेशन या दी गई तारीख से पहले पहुंचना भी बताया जा रहा है। ऐसे में ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप चारधाम की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो बिना रजिस्ट्रेशन के बिल्कुल न जाएं। साथ ही रजिस्ट्रेशन हो जाने के बावजूद भी अपनी यात्रा संबंधित जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों से लेते रहें, ताकि आपको व्यवस्था-अव्यवस्था और सही हालात की जानकारी मिलती रहे।

Char Dham Yatra 2024 चारधाम की यात्रा करने अगर आप जा रहे हैं तो प्रयास करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। क्योंकि जाम की असल वजह निजी वाहन बन चुके हैं। क्योंकि अधिक संख्या में निजी वाहनों से लोग चारधाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर रास्ते संकरे होते हैं। ऐसे में जाम जैसी स्थिति ने लोगों को परेशान कर रखा है। बहुत जरूरी हो तभी निजी वाहन से चारधाम की यात्रा करना उचित है।

Char Dham Yatra 2024 अगर आप चारधाम की यात्रा पर जा रहे हैं तो जल्दीबाजी में कहीं पहुंचने या कहीं से निकलने की कोशिश न करें। आराम से अपनी यात्रा को संपन्न करें। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में रहें और वर्तमान स्थिति का जायजा लेते रहें। ताकि आपको पता चल सके कि आप अगले पड़ाव पर जहां जाने की योजना बना रहे हैं वहां के हालात क्या हैं।

Char Dham Yatra 2024 चारधाम की यात्रा पर अगर आप जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि चारधाम कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है। सनातन धर्म के सबसे पवित्र धार्मिक स्थानों में से एक है। ऐसे में स्थान की पवित्रता बनाए रखें और जगह-जगह रील्स बनाने से बचें और प्रयास करें कि अपने साथ ज्यादा सामान लेकर न चलें। साथ ही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि हुडदंग करने से बचें।

Char Dham Yatra 2024 चारधाम की यात्रा पर जाने वाले ध्यान दें कि आपकी सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की बातों पर गौर करें और उनका अनुपालन करें। बीते दिनों यमुनोत्री पहुंची भीड़ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की गई थी कि अपनी यात्रा को उस दिन के लिए रोक दें, इसके बावजूद लोग पहुंचे, जिसका परिणाम हुआ कि सरकारी तंत्र फेल हो गया और व्यवस्थाएं चरमरा गईं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!