Tuesday, May 14, 2024

Famous lawyer Ujjwal Nikam कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाने वाले कौन हैं उज्जवल निगम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Famous lawyer Ujjwal Nikam भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मशहूर वकील उज्जवल निकम को अपना उम्मीदवार बनाया है। उज्जवल निकम को मुंबई की नॉर्थ-सेंट्रल लोकसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा है। उन्हें दो बार की लोकसभा सांसद पूनम महाजन की जगह पर उम्मीदवार बनाया गया है। पूनम महाजन 2014 और 2019 में यहाँ से सांसद थी, लेकिन इस बार निकम को इस सीट से उतारा गया है।

हाथ में लेकर अंजाम तक पहुंचाते है केस (Famous lawyer Ujjwal Nikam)

उज्जवल निकम कई हाई-प्रोफाइल केस जीत चुके हैं। उन्होंने 26/11 मुंबई हमले के दोषी कसाब को फाँसी के फंदे तक पहुँचाया था। उज्जवल निकम को लेकर कहा जाता है कि वह जिस केस को अपने हाथ में लेते हैं उसे अंजाम तक जरूर पहुँचाते हैं और आरोपित को सजा पक्की मानी जाती है। उन्होंने मुंबई आतंकी हमले के अलावा 1993 में बॉम्बे ब्लास्ट, गुलशन कुमार हत्याकांड, प्रमोद महाजन हत्याकांड मामलों के संदिग्धों के खिलाफ मुकदमा चलाने में मदद की थी।

मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर वर्षा से सामना (Famous lawyer Ujjwal Nikam)

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्जवल निकम के नाम पर अपनी स्वीकृति दी है। मुंबई नॉर्थ सेंट्रल सीट पर अब बीजेपी के उज्जवल निकम का सामना वर्षा गायकवाड़ से होगा। वर्षा गायकवाड़ धारावी विधानसभा सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक हैं।

धारावी विस सीट से कॉन्ग्रेस की विधायक (Famous lawyer Ujjwal Nikam)

ये सीट कॉन्ग्रेस के हिस्से आई है। वर्षा गायकवाड़ के नाम का ऐलान एक दिन पहले ही हुआ था और अब उनसे मुकाबले के लिए बीजेपी ने उज्जवल निकम को उम्मीदवार के तौर पर उतार दिया है। उज्जवल निकम 2013 मुंबई सामूहिक बलात्कार मामले में विशेष लोक अभियोजक भी थे। उज्जवल निकम को 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!