Tuesday, May 14, 2024

Believe Uniting Not Dividing महबूबा मुफ्ती बोली, बांटने में नहीं, जोड़ने में विश्वास करती हूं

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Jammu and Kashmir : Believe Uniting Not Dividing शनिवार को पुंछ और राजौरी जिलों के लोगों से वोट मांगते हुए जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश के दो क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने के लिए चुनाव में खड़ी हैं, न कि बांटने के लिए। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।

मुफ्ती ने कहा कि वह कोई झूठे वादे करने नहीं आई हैं, बल्कि लोकसभा के लिए चुने जाने पर लोगों की आवाज बनेंगी। उन्होंने एक सार्वजनिक सभा में कहा, “धर्म और क्षेत्र के बावजूद, हमें एक साथ आगे बढ़ना होगा और अपने मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट आवाज उठानी होगी। इस बार अनंतनाग-राजौरी सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है. इस निर्वाचन क्षेत्र में सात मई को मतदान होना है।

महबूबा की इनसे है कड़ी टक्कर (Believe Uniting Not Dividing)

घाटी के अनंतनाग और कुलगाम जिलों के अलावा जम्मू संभाग के पुंछ और राजौरी जिले इस निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा हैं। उन्हें मुख्य रूप से नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के मियां अल्ताफ अहमद, जो कि इंडिया ब्लॉक का एक हिस्सा है और अपनी पार्टी के जफर इकबाल मन्हास से चुनौती मिल रही है। अनंतनाग-राजौरी सीट पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़ रही है। वह इन दिनों पुंछ और राजौरी जिलों में एक सप्ताह के चुनाव अभियान पर हैं। उन्होंने मेंढर और सुरनकोट इलाकों में लोगों को संबोधित किया।

लोग एकजुट करने के लिए खड़ी (Believe Uniting Not Dividing)

महबूबा ने सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए गुज्जर और हिंदुओं सहित स्थानीय लोगों द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि वे लोगों को एकजुट करने के लिए खड़ी हैं…उन्हें बांटने के लिए नहीं. जब कोई समस्या होती है तो हर कोई समान रूप से प्रभावित होता है और जब मुद्दे हल हो जाते हैं तो हर किसी को फायदा होता है।

जनता की डिमांड को समझती हैं (Believe Uniting Not Dividing)

उन्होंने मतदाताओं से पीडीपी को समर्थन करने के लिए कहा। महबूबा ने कहा कि वह जनता की डिमांड को अच्छी तरह से समझती हैं। जनता की मांगों में, एक मेडिकल कॉलेज, रेल लिंक का विस्तार और निर्माणाधीन परनाई जलविद्युत परियोजना, जिन्हें पूरा करना शामिल है। लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज के लिए 7 मई को वोटिंग होगी। इस चरण के चुनाव में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 95 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं, 1351 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!