Khabarwala 24 News Hapur: (Hapur)राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। गरीबों को 14 मई से राशन का वितरण किया जाएगा। 29 मई तक राशन दुकानदारों को इसका वितरण करना होगा। राशन वितरण को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आपको बता के दी इस माह भी ई-वेइग लिंक्ड ई-पाॅस मशीन से खाद्यान्न का वितरण होगा।
नोडल अधिकारी की मौजूदगी में होगा वितरण (Hapur)
जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 14 मई से 29 मई तक अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किलोग्राम गेहूं व 21 किलो ग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) प्रति कार्ड निःशुल्क रूप से वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों की समस्त यूनिटों पर दो किलोग्राम चावल व एक किलोग्राम गेहूं और दो किलो बाजरा (कुल 05 किलोग्राम) प्रति युनिट निःशुल्क रूप से नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में वितरण कराया जाएगा।
मई 2024 का खाद्यान्न का होगा वितरण (Hapur)
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा, योजनान्तर्गत आच्छादित गरीब लाभार्थियों के आर्थिक बोझ को कम करने तथा राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, एन.एफ.एस.ए में आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी लाभार्थियों को, 1 जनवरी 2024 से, 05 वर्ष हेतु, निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने विषयक निर्णय के क्रम में माह मई 2024 में आंवटित खाद्यान्न का वितरण कराया जाना है।
29 मई तक होगा वितरण (Hapur)
उन्होंने बताया कि राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत खाद्यान्न वस्तुओं के वितरण की प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टॉक में उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 29 मई होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न वस्तुओं को प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी वेरिफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।