Khabarwala 24 News New Delhi: Rahul Gandhi marriage लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान वह सोमवार को फिर रायबरेली में रैली को संबोधित करने पहुंचे। जब राहुल का संबोधन खत्म हो गया तो भीड़ ने उनसे जोर-जोर से सवाल पूछना शुरू कर दिया। भीड़ बार-बार एक ही सवाल दोहरा रही थी कि राहुल शादी कब करेंगे? जब राहुल ने भीड़ को जोर से आवाज लगाते सुना तो उन्होंने अपने आसपास खड़े लोगों से पूछा कि भीड़ क्या सवाल पूछ रही है। जब खुद ही उन्हें सवाल सुनाई दे गया तो उन्होंने कहा,’अब जल्द ही करनी पड़ेगी।’
20 मई को होना है मतदान (Rahul Gandhi marriage)
बता दें कि केरल के वायनाड से सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी वायनाड सीट पर पहले ही मतदान हो चुका है। इसके अलावा वह यूपी की रायबरेली सीट से भी INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 20 मई को मतदान होना है।
भाई के लिए प्रियंका भी कर रहीं प्रचार (Rahul Gandhi marriage)
राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने इस लोकसभा सीट को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। प्रियंका ने तो बकायदा रायबरेली के लिए एक विशेष अभियान लॉन्च किया है, जिसमें वह एक दिन में करीब 16 गांवों का दौरा कर रही हैं। इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 17 मई को रायबरेली में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की साझा रैली भी होने वाली है।
राहुल कन्नौज में कर चुके हैं रैली (Rahul Gandhi marriage)
हाल ही में कांग्रेस नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज में INDIA ब्लॉक के बैनर तले रैली की थी। सपा की इस रैली में इंडिया ब्लॉक के कई बड़े नेताओं ने भाग लिया था और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है, बीजेपी की देश में सबसे बड़ी हार यूपी में होने जा रही है, आप लोग लिखकर ले लो।