Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनपद की हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अतरपुरा गुरुद्वारा श्री कलगीधर सिंह सभा में शनिवार शाम निर्माण कार्य को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। आरोप था कि इस दौरान एक अधिवक्ता ने 65 वर्षीय बुजुर्ग के साथ हाथापाई कर मारपीट कर दी। इससे बुजुर्ग घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला (Hapur)
नगर के मोहल्ला अतरपुरा निवासी चरनजीत सिंह ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुद्वारा कलगीधर सिंह सभा रेलवे रोड में निर्माण कार्य चल रहा था। न्यू शिवपुरी निवासी सरवपाल सिंह कालरा गुरुद्वारा में चल रहे निर्माण कार्य से नाराज था और कार्य बन्द कराना चाहता था।
जिसने भी कार्यशुरू कराया उनको जान से मारने की धमकी कई दिन से दे रहा था । शनिवार की शाम को गुरुद्वारे में पूजा की समाप्ती के बाद सरदार कंवल जीत सिंह उर्फ मिन्टू निवासी अतरपुरा से सरवपाल गाली गलोच के साथ हाथापाई मारपीट करने लगा। जिसको बचाने मेरे चाचा सरदार जसपाल सिंह उर्फ पाली निवासी अतरपुरा बचाने आए।
रास्ते में ही हो गई थी मौत (Hapur)
आरोप है कि सरवपाल सिंह गाली गलौच करते हुये उन पर टूट पडा और उनकी छाती पर लगातार घूसे मारता रहा जिससे उनके चाचा की मौके पर वेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े । आनन फानन में वहां मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया (Hapur)
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गेट नंबर 73 के पास से आरोपी न्यू शिवपुरी निवासी सरवपाल सिंह कालरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।