CLOSE AD

Venom The Last Dance Trailer out फैंस का इंतजार हुआ खत्म, Tom Hardy एक्शन अंदाज में करेंगे वापसी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi:  Venom The Last Dance Trailer out टॉम हार्डी की मोस्ट अवेटेड फिल्म वेनम: द लास्ट डांस लंबे समय से चर्चा में बनीं हुई थी । अब मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट खत्म करते हुए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। आपको बता दें कि ट्रेलर को एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

‘वेनम’ की आखिरी लड़ाई देखने लायक होगी (Venom The Last Dance Trailer out)

मार्वल के खतरनाक एंटी हीरो वेनम, एडी ब्रॉक के रूप में टॉम हार्डी की शानदार वापसी हो गई है। ये वेनम फ्रैंचाइजी का आखिरी पार्ट है. वेनम: द लास्ट डांस के ट्रेलर में ड्रामा और एक्शन का का रोमांचक कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। वेनम: द लास्ट डांस के ट्रेलर को एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

वेनम 3 का कैसा है ट्रेलर (Venom The Last Dance Trailer out)

जानकारी के लिए बता दें कि टॉम हार्डी वेनम फ्रेंचाइजी के साथ 6 साल से जुड़े हुए हैं। एक्शन से भरपूर ट्रिलॉजी के अंत के साथ वो अपने किरदार को भी अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। ट्रेलर में ब्रॉक को दुनिया से अपना डार्क साइड छिपाने के लिए संघर्ष करते देखा जा सकता है। ट्रेलर के शुरुआत में देखा जा रहा है कि टॉम गुंडों से घिरे हुए हैं, जो उसे धमका रहे हैं, लेकिन जब उसने पूछा अपना विकराल रूप दिखाया, तो तहलका मच गया। ट्रेलर में वेनम 3 को लेकर ज्यादा डिटेल्स नहीं दी गई है।

फिल्म कब होगी रिलीज (Venom The Last Dance Trailer out)

वेनम 3 साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म होने वाली है। क्या एडी ब्रॉक वेनम के साथ रह पाएगा? क्या वे खलनायक Shriekको हरा पाएंगे? वेनम: द लास्ट डांस में इन सवालों के जवाब मिलेंगे। फिल्म इस साल 24 अक्टूबर 2024 को दुनियाभर में रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News