CLOSE AD

Shweta Tiwari viral dance video : Chirag Paswan का Shweta Tiwari के साथ गाना खून हो रहा वायरल, कट्टो गिलहरी पर जमकर किया था डांस

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Shweta Tiwari viral dance video लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कई नेताओं की जिंदगी तेजी से बदल रही है। बिहार में शानदार प्रदर्शन करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के नेता चिराग पासवान सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं। राजनीति में आने से पहले चिराग ने बॉलीवुड में किस्मत आजमाई थी।उन्होंने कंगना रनोत के साथ पहली फिल्म की थी लेकिन फिल्म चल नहीं पाई पर अब फिल्म के वीडियो सोशल मीडिया पर चल निकले हैं।

चिराग श्वेता तिवारी के साथ डांस कर रहे हैं (Shweta Tiwari viral dance video)

इस बीच, एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें चिराग श्वेता तिवारी के साथ डांस कर रहे हैं। कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी… इस गाने पर श्वेता और चिराग जमकर ठुमके लगा रहे हैं। गाने के पीछे दलेर मेहंदी की आवाज है। आपको बता दें कि ये गाना भी चिराग की फिल्म मिले ना मिले हम का ही है। ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड से राजनीति की ओर (Shweta Tiwari viral dance video)

2011 में फिल्म रिलीज होने के बाद चिराग पासवान की एक्टिंग की नहीं चली। उन्हें जल्द ही ये बात समझ आ गई और वो भी अपने पिता रामविलास पासवान की तरह राजनीति की तरफ आ गए। 2019 लोकसभा चुनाव में वे सांसद बने और 2024 में उन्होंने बिहार से अपनी पार्टी के टिकट पर 5 सांसदों को जीत दिलाई। एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में चिराग पासवान मंत्री बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जिस तरह से मेहनत की, खूब पसीना बहाया उसी का फल है कि एलजेपी (आर) ने अच्छा प्रदर्शन किया और जितनी सीटों पर चुनाव लड़ी सब पर जीत हासिल की।

संसद में दोनों एकबार फिर साथ होंगे (Shweta Tiwari viral dance video)

चिराग ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस बार मंडी से सांसद चुन कर आई हैं। चिराग ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म तो नहीं चली लेकिन संसद में दोनों एकबार फिर साथ होंगे। अब हाल ही में एनडीए सांसदों की मीटिंग के वक्त चिराग ने कंगना को आवाज लगाकर मुलाकात की। इस दौरान दोनों ने बातचीत की, गले मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News