CLOSE AD

Puspa 2 The Rule teaser साड़ी पहन शानदार एक्शन करते दिखे अल्लू अर्जुन, ‘पुष्पा 2 द रूल’ का रोंगटे खड़े कर देगा टीजर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Puspa 2 The Rule teaser साल की मच अवेटेड फ़िल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ का टीजर आज आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर रिलीज़ हो चुका है। टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर सनसनी मच गई है और हर कोने से इसे तारीफें मिल रही हैं। फिल्म में एक्टर का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है।

रिलीज हुआ टीजर (Puspa 2 The Rule teaser)

टीजर कि शुरुआत अल्लू की धांसी एंट्री से होती है। फिल्म का जथारा सीक्वेंस दिखाया गया है। जथारा को सम्मक्का सरलम्मा जथारा के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू आदिवासी देवियों के सम्मान में मनाया जाने वाला त्यौहार है, जिसे भारत के तेलंगाना राज्य में मनाया जाता है। टीजर में आप देखेंगे कि कैसे साड़ी पहने शानदार रूप अल्लू अर्जुन त्रिशूल के साथ एक्शन करते दिखते हैं। कुछ सेकेंड के इस टीजर को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

बीट्स और दिल को धड़काने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक (Puspa 2 The Rule teaser)

टीजर को देखते ही उससे आपको प्यार हो जाएगा। जी हां! टीजर का ग्रैंड विजुअल, वाइब्रेंट कलर्स और जबरदस्त पैमाना अपनी तरफ खींचता है। दर्शकों के पसंदीदा पुष्पराज को एक असाधारण और शक्तिशाली अवतार में देखा जा सकता है। बता दें कि टीजर के हर फ्रेम में स्वैग और इंटेंसिटी देखी जा सकती है। इन सब के अलावा, डीएसपी के म्यूजिक ने टीजर को और भी जबरदस्त बना दिया है, उसके इंटेंस बीट्स और दिल को धड़काने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक बेजोड़ है.

डायरेक्टर का लाजवाब निर्देशन (Puspa 2 The Rule teaser)

पॉपुलर डायरेक्टर सुकुमार ने एक बार फिक जाथारा को फिल्म में वापस लाए हैं और टीज़र में इस ग्रैंड और इंटेंस सीक्वेंस की सिर्फ एक झलक दिखाई गई है। इस सीक्वेंस की खूबसूरती इसकी प्रामाणिकता और डायरेक्टर के रंगों के कुशल चित्रण में मौजूद है। यह टीजर अपने आप में इस बात का सबूत है कि निर्माता 2021 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा द राइज के इस सीक्वल को बड़ा और च्पहले कभी नहीं देखा गयाज् अनुभव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कब रिलीज होगी फिल्म (Puspa 2 The Rule teaser)

पुष्पा 2 द रूल अगस्त 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सुकुमार द्वारा निर्देशित और मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस नए टीजर को देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म देखने को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News