Khabarwala 24 News New Delhi : Bollywood 5 Dialogues Proud बॉलीवुड की कई फिल्मों में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। खासतौर पर अगर सनी देओल की फिल्में देखेंगे तो उनकी देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी हुई नजर आती है। आज हम आपको हिंदी सिनेमा की फिल्मों के 5 ऐसे डायलॉग बताने जा रहे हैं, जिसमें कश्मीर पर नजर रखने वाले पाकिस्तान को भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। ये 5 डायलॉग हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा कर देंगे।
फिल्म मां तुझे सलाम (Bollywood 5 Dialogues Proud)
साल 2002 में आई सनी देओल, तब्बू और अरबाज खान स्टारर फिल्म मां तुझे सलाम में सभी सितारों की देशभक्ति देखने को मिली थी। फिल्म में अरबाज खान का दमदार डायलॉग है। दूध मांगोगे तो हम खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे।
फिल्म गदर (Bollywood 5 Dialogues Proud)
अशरफ अली! आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा। फिल्म गदर में ये डायलॉग बोला गया था। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म आज भी पसंद की जाती है।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Bollywood 5 Dialogues Proud)
ये हिंदुस्तान अब चुप नहीं बैठेगा, ये नया हिंदुस्तान है। ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय को ये डायलॉग जरूर याद आ रहा होगा। इसे फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विकी कौशल ने बोला है।
फिल्म रंग दे बसंती (Bollywood 5 Dialogues Proud)
साल 2006 में आई फिल्म- रंग दे बसंती का दमदार डायलॉग- अब भी जिसका खून का खौला। खून नहीं वो पानी है। जो देश के काम ना आए वो बेकार जवानी है। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
गदर का और डायलॉग (Bollywood 5 Dialogues Proud)
सनी देओल की फिल्म गदर का एक और दमदार डायलॉग-बंटवारे के वक्त हम लोगों ने आपको 65 हजार रुपए दिए थे तब जाकर आपके सिर पर तिरपाल आई थी, बरसात से बचने की हैसियत नहीं और गोली-बारी की बात कर रहे हैं आप लोग।