CLOSE AD

Hero Vida VX2 Electric Scooter हीरो लॉन्च करने जा रही नया स्कूटर, लदने वाले हैं Ola और Ather जैसी कंपनियों के दिन

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Hero Vida VX2 Electric Scooter हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में नया स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। आपको बता दें हीरो का ये लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बजट में भी काफी किफायती होगा जो मार्केट में मौजूद दूसरे कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर देगा। इसके बाद Ola और Ather जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों की छुट्टी हो सकती है।

कब तक लॉन्च होगा Hero Vida VX2? (Hero Vida VX2 Electric Scooter)

Ola और Ather जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए हीरो कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो ने विदा Z प्रदर्शित किया था, जिसे कंपनी जुलाई 2025 में पेश करने की तैयारी कर रही थी, लेकिन हीरो विदा VX2 लॉन्च करने जा रही है। जानकारों की माने तो विदा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा Z का रिब्रांड हो सकता है। Vida VX2 स्कूटर तीन वेरिएंट प्रो, प्लस और गो जैसे वेरिएंट में पेश किया जा सकता है।

Hero Vida VX2 में होंगे दो बैटरी पैक (Hero Vida VX2 Electric Scooter)

Hero Vida VX2 को लेकर फिलहाल हीरो मोटोकॉर्प की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जानकारों की मानें तो Hero Vida VX2 विडा Z का रीब्रांउेशन होगा। ऐसे में Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैटरी पैक 2.2kWh और 3.4kWh में लॉन्च किया जा सकता है। 2.2kWh बैटरी पैक इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 70 से 100 किमी के बीच हो सकती है। वहीं 3.4kWh बैटरी पैक के इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 100 किमी से ज्यादा हो सकती है।

Hero Vida VX2 का जबरदस्त डिजाइन (Hero Vida VX2 Electric Scooter)

हीरो का Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त डिजाइन में पेश किया जाएगा। अगर होंडा एक्टिवा और टीवीएस जुपिटर से इसका कंपैरिजन करें तो Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखने में और मजबूती में इनसे काफी बेहतर होगा फिलहाल Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। Hero Vida VX2 के दोनों वेरिएंट में रिमूवेबल बैटरी पैक मिलेगा जो इलेक्ट्रिक स्कूटर के चार्ज करने के झंझट से आपको मुक्ति दिलाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News