CLOSE AD

Dharmendra Shirtless Trend जब एक साल के थे सलमान, पैदा भी नहीं हुए थे ऋतिक तब इस दिग्गज ने शुरू कर दिया था शर्टलेस ट्रेंड

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Dharmendra Shirtless Trend हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में किसी भी एक्टर का शर्टलेस होना बेहद आम माना जाता है लेकिन ये शर्टलेस होने का ट्रेंड बॉलीवुड में कोई नया या 25-30 साल पुराना नहीं है बल्कि इसकी शुरुआत तो दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 59 साल पहले ही कर डाली थी।

साल 1966 में जब इस फिल्म के लिए धर्मेंद्र ने शर्ट उतारी थी तब सलमान खान सिर्फ एक साल के थे। 1966 में ये फिल्म आई थी और सलमान का दिसंबर 1965 में जन्म हुआ था जबकि ऋतिक रोशन तो तब पैदा भी नहीं हुए थे। ऋतिक का जन्म 10 जनवरी 1974 को हुआ था। आइए जानते हैं कि दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने सबसे पहले अपनी कौन सी फिल्म में अपनी कमीज उतार फेंकी थी?

फिल्म ‘फूल और पत्थर’ में किया ऐसा (Dharmendra Shirtless Trend)

धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं। बॉलीवुड में अलग-अलग एक्टर्स अलग-अलग ट्रेंड शुरू कर चुके हैं। बड़े पर्दे पर शर्टलेस ट्रेंड की शुरुआत करने का क्रेडिट धर्मेंद्र को दिया जाता है। उन्होंने साल 1966 में रिलीज हुई अपनी फिल्म ‘फूल और पत्थर’ (Phool aur Patthar) में ऐसा किया था। धर्मेंद्र के साथ इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी लीड रोल में नजर आई थीं।

खुद शर्टलेस होने का दिया आइडिया (Dharmendra Shirtless Trend)

इस फिल्म का डायरेक्शन ओपी रलहन ने किया था। बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने खुद डायरेक्टर को फिल्म में शर्टलेस होने का आइडिया दिया था। फिल्म में एक सीन था जिसमें शराब के नशे में धर्मेंद्र अपने घर की तरफ जाते हैं। तब वो रास्ते में ठंड से ठिठुरते हुए एक बूढ़ी भिखारन को देखते हैं और उसे अपना शर्ट उतारकर दे देते हैं। इसके बाद धर्मेंद्र और भी कई फिल्मों में बिना कमीज के नजर आए थे।

1960 से हिंदी सिनेमा में किया डेब्यू (Dharmendra Shirtless Trend)

उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। धर्मेंद्र ने हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत साल 1960 की फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से की थी। धर्मेंद्र ने अपने लंबे और सफल करियर में ‘यमला पगला दीवाना’, ‘मुन्नीबाई’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘शोले’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘अपने’, धर्मवीर’ सहित कई फिल्मों में काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News