CLOSE AD

Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 दमदार फीचर्स व परफॉर्मेंस के साथ लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 टैबलेट लॉन्च, जानिए कीमत

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024 लेनोवो ने चीनी मार्केट में लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 टैबलेट लॉन्च कर दिया है। योगा पैड प्रो AI 2024 AI आधारित फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।

कीमत की बात करें तो लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 की कीमत CNY 4,799 (करीब 55,882 रुपये) है। यह टैबलेट फिलहाल चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। योगा पैड प्रो AI टैबलेट में 12.7 इंच का PureSight Pro डिस्प्ले है। यहां हम आपको लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और इसकी कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 के स्पेसिफिकेशन (Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024)

लेनोवो योगा पैड प्रो AI 2024 में 12.7 इंच का PureSight Pro डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 2944×1840, रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 900 निट्स है। डिस्प्ले DCI-P3 कलर गैमट को कवर करता है, जो एंटरटेनमेंट और प्रोफेशनल वर्क दोनों के लिए बेस्ट है। इसमें हरमन कार्डन ट्यून 6 स्पीकर सिस्टम है, वहीं डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ पावरफुल ऑडियो भी है। इस टैबलेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।

टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत AI इंटीग्रेशन (Lenovo Yoga Pad Pro AI 2024)

टैबलेट की सबसे बड़ी खासियत इसका AI इंटीग्रेशन है, जिसमें डॉक्यूमेंट समराइजेशन, इमेज जेनरेशन और लेनोवो के ZUXOS कस्टम एंड्रॉइड स्किन के साथ स्मार्ट असिस्टेंट जैसे टूल्स शामिल हैं। इन फीचर्स से मल्टीटास्किंग आसान हो जाती है। इसमें एक स्टाइलस भी शामिल है जो रियलिस्टिक राइटिंग एक्सपीरियंस देता है, जिसे स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव लोग पसंद कर सकते हैं। इस टैबलेट में 10,200mAh की बैटरी है जो 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस टैबलेट को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News