CLOSE AD

Congress कांग्रेसियों ने तांगे पर बैठकर किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा, सरकार से राहुल गांधी के पांच सवालों का जवाब देने की मांग की

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24NewsHapur: Congress  News जिला अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने खंड विकास अधिकारी कार्यालय के बाहर घोड़ा तांगे पर बैठकर जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा गया।

ज्ञापन में कांग्रेसियों ने यह पूछा कि पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सरकार से पांच सवालों के जवाब देने में सरकार क्यो आनाकानी कर रही हैं। सरकार क्यो अडानी का बचाव कर रही है।

राहुल गांधी के पांच सवालों का जवाब दें सरकार

Congress   जिला अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार भाटी ने बताया कि अडानी समूह द्वारा देश के सबसे बड़े LIC और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में किए गए घोटाले को सरकार क्यो छुपा रही हैं, अगर राहुल गांधी ने सरकार से सवाल किया तो उसके बदले में बीजेपी सरकार ने 2019 की चुनावी रैली में दिए गए भाषण का बहाना बनाकर उन पर केस दर्ज करके उनकी लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी है। सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है। लोकतंत्र खत्म करने पर लगी हुई हैं।

अडानी ग्रुप की सरकार जांच कराए

Congress  के  जिला महासचिव विकास त्यागी ने बताया किया है कि गौतम अडानी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका इस घोटाले की एसआईटी जांच की मांग कर रही है, अडानी समूह के खिलाफ सभी सबूत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सिंगापुर ब्रांच में मौजूद है। इतना कुछ होने के बाद भी मोदी सरकार अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच करने को तैयार नही है।

add1
add1

राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरी सरकार

पूरनमल आनंद ने कहा कि देश मे लोकतंत्र खत्म करने की साजिश रची जा रही है, राहुल गांधी जी ने अडानी के घोटाले संबंधी पांच सवाल जैसे ही सरकार से किये, सरकार ने सवालो का जवाब देने के बजाय राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता ही खत्म कर दी। सरकार राहुल गांधी की लोकप्रियता से डरी हुई हैं, जिसका ताजा उदाहरण राहुल गांधी प्रकरण है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हक की लड़ाई लड़ी है,और आगे भी जनमानस के मुद्दों पर जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी।

यह रहे मौजूद

रघुवीर सिंह गौतम, सीमा शर्मा, इरफान कुरैशी, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, जलन तेवतिया, मनोज कौशिक, शादाब भाई, कुसुम लता, कादिर राणा, राहत चौधरी, सचिन कुमार, जस्सा सिंह,YK शर्मा,आयशु चोधरी, विमल शर्मा, रजनी गोस्वामी आदि कार्यक्रता मौजूद रहे

42837147-0841-450c-b1a9-40cbe87b1125

sda
sda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News