Khabarwala 24 News New Delhi: Viral Reels रील बनाने के लिए अब लोग सारी हदें पार कर रहे हैं। अश्लीलता की तो कोई सीमा ही नहीं बची है, कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। अभी गाजियाबाद में एक नाबालिग लड़की रील बनाने के चक्कर में छठी मंजिल से गिर गई और उसे गंभीर चोट लगी है।
Viral Reels इसी बीच एक और हैरान करने वाली रील वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपको हैरानी जरूर होगी।
शहरों वाला Reels का लत अब गांव तक पहुंच गया हैं, कुछ भी कर रहे है लोग 🥺 pic.twitter.com/4SrCmwXVtR
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) August 14, 2024
मिट्टी में दबा हुआ है शख्स (Viral Reels)
Viral Reels किसी ने अपनी सुहागरात का व्लॉग बनाकर इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर शेयर कर दिया तो कोई जानलेवा स्टंट करके लाइव और व्यूज बटोरने में कामयाब हो गया लेकिन अब एक रील वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि अब रील को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देनी चाहिए। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स गले तक मिट्टी में दबा हुआ है।
यूजर्स के आ रहे कमेंट्स (Viral Reels)
Viral Reels दो महिलाएं इस शख्स के बगल में बैठी दिखाई दे रही हैं। एक महिला उस लड़के को खाना खिला रही है तो दूसरी महिला हाथ जोड़कर बैठी हुई है। खाना खिलाने के बाद दोनों महिलाएं हाथ जोड़कर बैठ गईं, जैसे वो कह रहीं हो कि वीडियो लाइक और शेयर कर दें। यह वीडियो वायरल हो रहा है और इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
Viral Reels एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि विनेश फोगाट को भले ही दो दिन बाद दे देना पर इसे गोल्ड मेडल पहले दे दो। एक ने लिखा कि ये रील लोगों को बर्बाद करके ही छोड़ेगी .एक ने लिखा कि इंस्टाग्राम अश्लीलता का अड्डा बन चुका है। एक अन्य ने लिखा कि भले संविधान में एक और संशोधन करना पड़े, त्रस्ञ्ज और पेट्रोल में बढ़ोतरी करनी पड़े लेकिन ये रील के संक्रामक रोग को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया ही जाए।