CLOSE AD

KBC 16 To premiere soon अमिताभ बच्चन KBC 16 के साथ लौट रहे हैं , बोले- ‘जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेंगी…’

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: KBC 16 To premiere soon साल 2000 में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर एक नए अंदाज में डेब्यू किया था। वह क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट के तौर पर दर्शकों के दिलों में ऐसे छाए कि तब से लगातार अपने सवालों के जरिए लोगों को लखपति से करोड़पति बना रहे हैं।

KBC 16 To premiere soon  साल 2024 में भी कौन बनेगा करोड़पति का 16 वीं सीजन बिग बी होट करने वाले हैं, जो जल्द टेलीकास्ट होने वाला है। हाल ही में शो का प्रोमो सामने आया है, जिसको देखने के बाद से लोगों के बीच की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।

शो का पहला प्रोमो आया सामने (KBC 16 To premiere soon)

KBC 16 To premiere soon कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी सीजन 16 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन एक बार फिर कंटेस्टेट्स को उनके ज्ञान के साथ हॉटसीट पर उलझाने के लिए तैयार हैं। शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अमिताभ कहते हैं कि जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा?

जवाब तो देना होगा (KBC 16 To premiere soon)

KBC 16 To premiere soon दर्शकों की भारी मांग के बाद सोनी टीवी पर एक बार फिर से केबीसी वापस आ रहा है। सोनी ने दो प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि मिडिल क्लास फैमिली को कितना स्ट्रगल करना पढ़ता है। एक वीडियो में दिखाया गया कि एक शख्स को कैसे उसके पत्नी के ट्रांसफर के बाद अपने ही घरवालों से तानें सुनने पड़ते हैं, क्योंकि वह अपनी पत्नी के लिए घर छोड़ने के लिए तैयार हो जाता है। घरवालों की बातों को सुन वो लड़का कहता है, एक पत्नी के लिए उसका पति खड़ा नहीं होगा तो कौन होगा? इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हुए दिखते हैं, जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।

KBC 16 To premiere soon वहीं, दूसरे प्रोमो में एक यंग लड़की दिखाई देती है, जोकि अपनी मां से डांट खा रही है। मां कहती है कि कौन शादी करेगा, तुझसे तेरे जैसे पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ? इसके बाद लड़की मुस्कुराती है और कहती है, मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी ऊंची हो। इसके बाद अमिताभ बच्चन कहते हुए दिखते हैं, जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा।

KBC 16 To premiere soon प्रोमो के सामने आने के बाद अब फैंस कॉमेंट कर शो के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं। केबीसी-16 के रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू हुए थे। आपको बता दें कि 15 वें सीजन के आखिरी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनीस्पीच से सभी को इमोशनल कर दिया था। उन्होंने कहा था, देवियों और सज्जनों, अब हम जा रहे हैं और कल से ये मंच नहीं सजेगा। अपनों से ये कह पाना कि कल से हम यहां नहीं आ पाएंगे, न कहने की हिम्मत होती है और नही मन होता है। बिग बी की इस स्पीच के बाद केबीसी के फैंस काफी भावुक नजर आए थे।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-