CLOSE AD

Fighter ‘फाइटर’ का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Fighter फिल्म ‘फाइटर’ के जबरदस्त टीजर और कास्ट के रोमांचक लुक ने इसकी एक्शन से भरपूर दुनिया की एक रोमांचक झलक पेश की। लेकिन यह तो बस शुरूआत थी, क्योंकि अब फिल्म के चार्ट-टॉपिंग गानों में से एक ‘शेर खुल गए’ रिलीज हो गया है। आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस पार्टी सीजन सॉन्ग के साथ अपनी फिल्म के म्यूजिकल सफर की शानदार शुरुआत कर दी है।

फाइटर का रिलीज हुआ पहला गाना (Fighter)

धमाकेदार डांस बीट्स से भरपूर, ‘शेर खुल गए’ आपके पार्टी के जज्बे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करता है। अपने कमाल के डांसिंग के लिए मशहूर ऋतिक रोशन भी सरप्राइज करने में फेल नहीं होते है। इस गाने में उनके डांस मूव्स बेहद शानदार हैं। इसके साथ ही वो हर कदम पर जादू बिखेरते हुए इस गाने को दर्शकों के लिए एक सदाबहार ट्रीट बनाते हैं।गाने के वीडियो में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के बीच की बढ़िया केमिस्ट्री देखी जा सकती है। इसके अलावा गाने में करण सिंह ग्रोवर, संजीदा शेख और अक्षय ओबेरॉय ने जोशिला माहौल बनाया है। कुल मिलाकर यह गाना सभी की प्ले लिस्ट पर राज करने वाला है।

किसने दी ‘शेर खुल गए’ गाने में आवाज (Fighter)

‘शेर खुल गए’ गाने को विशाल ददलानी, शेखर रावजियानी, बेनी दयाल और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी हैं। इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। ‘शेर खुल गए’ विशाल और शेखर द्वारा रचित हैं और बॉस्को-सीजर की जोड़ी ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया गया हैं, जो इसे एक बेहतरीन पार्टी नंबर बनाता है।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत ‘फाइटर’ ( Fighter)एक सिनेमाई अनुभव है जो एक्शन स्टोरीटेलिंग में क्रांति लाने के लिए तैयार है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है। इसे देखकर फैंस को मजा आने वाला है. ‘फाइटर’, आगामी 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी। जिसका फ्रैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो

add
add

Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो Fighter 'फाइटर' का रिलीज हुआ पहला गाना , ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री जीतेगी दिल, देखिए गाने का वीडियो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News