Papaya Leaf Juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Papaya Leaf Juice पेट से संबंधित समस्या हो या फिर शरीर में इम्यूनिटी न होने के कारण दिनभर थका-थका महसूस होता है । इसका मुख्य कारण आपकी डाइट को ही माना जाता है। स्वस्थ रहने के लिए आपको आपने खाने पीने का बहुत ख्याल रखना होता है। इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए पपीता आपके लिए बहुत ही कामगार और लाभदायक साबित होता है। अधिकतर लोग पपीते का सेवन करते हैं। शरीर में पनप रही तमाम बीमारियों को दूर करने में यह मदद करता है।

पपीते के पत्तों का काढ़ा Papaya Leaf Juice

पपीते में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपको चुस्त रखते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जितना आपकी सेहत के लिए पपीता फायदेमंद होता है उससे कई गुना पपीते के पत्ते का जूस होता है। पपीते के जूस में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे फाइबर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फोलेट, पोटेशियम, विटामिन A और विटामिन C पपीते के पत्ते के जूस के नियमित सेवन से पाचन-तंत्र मजबूत होने के साथ हार्ट भी हेल्दी रहता है।

यह भी पढ़े: https://www.khabarwala24.com/consume-purple-cabbage/

जूस में पोषक तत्व…(Papaya Leaf Juice)

पपीते के पत्ते का काढ़े में तमाम तरह के पोषक तत्व पाए जातें हैं। इन पत्तों के जूस में पपैन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइम्स होते हैं, जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करते है। पपीते पत्तों का काढ़ा (Papaya Leaf Juice)पीने से पाचन-तंत्र मजबूत होता है, सूजन दूर होती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है। पपीते का पत्तों का जूस शरीर में इंफेक्शन होने से भी रोकता है।

प्लेटलेट्स को बढ़ाने में करें मदद (Papaya Leaf Juice)

डेंगू बुखार, जिसे हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। इस बुखार में मरीज की प्लेटलेट्स एकदम से गिर जाती है। डेंगू बुखार में अगर समय रहते मरीज की प्लेटलेट्स काउंट पूरी नहीं होती, तो उसकी मौत भी हो सकती है। इसके लिए अगर आप पहले से भी पपीते के पत्तों (Papaya Leaf Juice)का काढ़ा बनाकर पिएंगे, तो यह आपके शरीर की इम्यूनिटी को हरदम बना कर रखेगा। यह आपको होने वाली बीमारी से भी बचाएगा।

कैंसररोधी गुण (Papaya Leaf Juice)

आपको बता दें कि पपीते के पत्तों (Papaya Leaf Juice)में कैंसररोधी गुण होते हैं। यह बॉडी में इम्युनिटी को बढ़ाने में काफी मददगार साबित होते हैं साथ ही यह आपके शरीर से बैक्टेरिया को भी ख़त्म करते हैं। कैंसररोधी गुण आपकी बॉडी में इम्युनिटी बढ़ाते हैं, जो आपके शरीर को उर्जा देती है।

कैसे करें जूस तैयार (Papaya Leaf Juice)

पपीते के पत्ते (Papaya Leaf Juice)का काढ़ा तैयार करने के लिए सबसे पहले 4-5 पपीते के पत्ते ले लें। इसके बाद इसमें थोड़ी सी काली मिर्च, कुछ तुलसी के पत्ते, और 1/4 गिलास पानी और के रुमाल ले लें। इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से धो लें और एक ग्राइंड कर लें। इसके बाद ग्राइंड किये गए मिक्सचर को अच्छे से छान लें और दिन में तीन से चार बार इसका सेवन करें।

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं। Khabarwala 24 News इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें।

Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा

Add
Add

Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा Papaya leaf juice सर्दियों में दूर भागेगी बीमारी, सुबह शाम सिर्फ आधा गिलास पी लें इस पत्ते का काढ़ा

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-