CLOSE AD

Hapur News पंचशील कालोनीवासियों का अंडरपास के विरोध में जारी धरना

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Hapur News Khabarwala 24 News Hapur:मेरठ रोड पर फाटक संख्या-41 पर बन रहे रेलवे अंडरपास के विरोध में पंचशील कालोनी के लोगों का धरना जारी है। कालोनी के लोगों का कहना है कि उन्हें डीएम और डीआरएम के आश्वासन पर पूरा विश्वास है, लेकिन जब तक आश्वासन के अनुसार कार्य शुरू नहीं होता वह लोग धरना जारी रखेंगे।

क्या है पूरा मामला

मेरठ खुर्जा रेलवे लाइन स्थित फाटक संख्या-41 पर दो माह पूर्व फाटक समाप्त कर उसके स्थान पर अंडरपास निर्माण कराने का कार्य शुरू किया था। पंचशील कालोनी के लोगों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास बनाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से रेलवे अधिकारियों द्वारा पुराने नक्शे के अनुसार अंडरपास बनाने के लिए खुदाई शुरू कर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही कालोनी के लोग एकत्रित होकर मौके पर पहुंचे और कार्य का विरोध जताते हुए कार्य बंद करा दिया। इसको लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। कालोनीवासियों ने जिला मुख्यालय, रेलवे बड़ौदा हाउस, डीआरएम कार्यालय समेत जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया था कि उनकी परेशानी को देखते हुए संशोधित नक्शे के अनुसार अंडर पास बनवाया जाए, ताकि उनकी कालोनी के रास्ते बंद न हो और लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। इस पर पिछले दिनों डीएम, डीआरएम समेत रेलवे और प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और लोगों की समस्या सुनकर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था।

डीएम, डीआरएम के आश्वासन पर है पूरा विश्वास

पंचशील कालोनी के निवासियों का कहना है कि उन्हें डीएम और डीआरएम के आश्वासन पर पूरा विश्वास है कि वह उनकी समस्या का समाधान कराएंगे। उनका कहना है कि जब तक अफसरों द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार कार्य शुरू नहीं होता है वह शांतिपूर्ण धरना जारी रखेंगे।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर ऊषा, गीता, कश्मीरी, राजकली, मंजू, मोनिका, शकुंतला, बबीता, ज्ञानवती, रीता आदि मौजूद थी।

Hapur News पंचशील कालोनीवासियों का अंडरपास के विरोध में जारी धरना add Hapur News पंचशील कालोनीवासियों का अंडरपास के विरोध में जारी धरना Hapur News पंचशील कालोनीवासियों का अंडरपास के विरोध में जारी धरना Hapur News पंचशील कालोनीवासियों का अंडरपास के विरोध में जारी धरना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News