CLOSE AD

Film News हापुड़ की इस टीम ने कर दिया कमाल, शॉर्ट फिल्म इंसानियत का दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Film News Khabarwala24News Hapur:हापुड़ में बनी शॉर्ट फिल्म Film इंसानियत का दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित किया गया है। इसको लेकर प्रीमियर शो का आयोजन एक होटल में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग और फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी।

क्या बोले फिल्म निर्माता राहुल खान

फिल्Filmम के निर्माता निर्देशक दादासाहेब फालके अवॉर्ड विनर राहुल खान ने बताया कि इस फिल्म को विभिन्न अवार्ड समारोह में विभिन्न प्रकार के अवार्ड मिल चुके हैं। इस फिल्म के लिए दादा साहब फाल्के द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला और इंटरनेशनल इंडिया फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड द्वारा बेस्ट शॉर्ट फिल्म डायरेक्टर फॉर इंसानियत , बेस्ट शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूसर फॉर इंसानियत अवार्ड मिले हैं।

हापुड़ के अधिकांश कलाकार 

फिल्मFilm के निर्माता निर्देशक राहुल खान ने बताया कि इस फिल्म की खासियत यह है कि फिल्म हापुड़ में शूट हुई तथा अधिकांश कलाकार भी हापुड़ के ही हैं। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी इस बात की है की फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता फसीह चौधरी ,दिनेश त्यागी ,आकिब बिलाल के साथ सभी कलाकारों ने बहुत अच्छा अभिनय किया है जिसका परिणाम रहा कि इस फिल्म में दादा साहब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप 21 में 16 वा स्थान प्राप्त किया।

Film producer and director rahul khan
Film producer and director rahul khan

फिल्म में देश व समाज के लिए दिया अच्छा संदेश

फिल्म Film के सह निर्माता साहिल चौधरी ने बताया कि इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बेहद खुशी हुई इस फिल्म ने समाज और देश को एक बहुत अच्छा मैसेज देने का काम किया है। बॉलीवुड डायरेक्टर राहुल खान ने इस फिल्म में बहुत अच्छा निर्देशन किया है वो एक बहुत ही मंजे हुए निर्देशक है जो लगातार हापुड़ का नाम रोशन कर रहे हैं।इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे फसीह चौधरी, दिनेश त्यागी,आकिब बिलाल ने कमाल का अभिनय किया है जिनके साथ साथ शीतल राणा ,विजय चौधरी, मधुर अग्रवाल,, आहिल खान अरमान खान ,कबीर चौधरी ,सुबहान चौधरी, बबलू बघेल, आदि ने अपने अपने अभिनय से फिल्म की खूबसूरती बढ़ाई ।

फसीह चौधरी ने लिखी फिल्म की कहानी

फिल्म Film की कहानी फसीह चौधरी ने लिखी है। क्रिएटिव डायरेक्टर के रूप में फराज चौधरी ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया है। इस फिल्म के बाद लूलूमोलू इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड एंड पेरिस इंटरटेनमेंट बैनर तले इंटरनेशनल स्तर पर एक रियलिटी शो ” टैलेंट इंडिया टैलेंट हंट ” के नाम से बन रहा है। यह फिल्म विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्म, हंगामा प्ले, एयरटेल एक्सट्रीम, वाचो पर रिलीज हो चुकी है।

इन्हें किया सम्मानित

विशेष अतिथि सूरज सिंह गौतम असिस्टेंट कमिश्नर, राज्य कर विभाग हापुड़ को सम्मानित किया गया।

यह रहे मौजूद

फिल्म Film के प्रीमियर शो में समाज सेविका श्रीमती मुशर्रफ चौधरी , सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा.अशोक मैत्रेय ,हर्ष शर्मा एडवोकेट, एम एल दुआ एडवोकेट आदि मौजूद रहे ।

Film news हापुड़ की इस टीम ने कर दिया कमाल, शॉर्ट फिल्म इंसानियत का दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित Film news हापुड़ की इस टीम ने कर दिया कमाल, शॉर्ट फिल्म इंसानियत का दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित Film news हापुड़ की इस टीम ने कर दिया कमाल, शॉर्ट फिल्म इंसानियत का दादासाहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में टॉप -21 में चयनित

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-