CLOSE AD

Asia Cup: Pakistan vs India मुकाबले में हारिस रऊफ की ‘प्लेन क्रैश’ हरकत ने मचाई सनसनी, कोहली नारों से भड़के गेंदबाज, वीडियो वायरल

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Asia Cup 2025 के सुपर-4 चरण में Pakistan vs India के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (21 सितंबर 2025) को खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले ने मैदान के बाहर भी तहलका मचा दिया। जहां एक तरफ भारत ने 172 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर पाकिस्तान को 7वीं लगातार हार दी, वहीं पाकिस्तानी खिलाड़ियों की विवादास्पद हरकतें सुर्खियां बटोर रही हैं। पहले साहिबजादा फरहान का विकेट लेते ही ‘गन सेलिब्रेशन’ (बंदूक चलाने जैसा इशारा), और फिर हारिस रऊफ का ‘प्लेन क्रैश’ जेस्चर ये सब कुछ मैच के तनावपूर्ण माहौल को दर्शाते हैं। खासकर रऊफ का हाथ से विमान गिराने वाला अंदाज, जो भारत के खिलाफ सुपर-4 मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए किया गया, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

यह जेस्चर कथित रूप से हालिया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई) के दौरान पाकिस्तान के दावों का संदर्भ देता है, जहां उन्होंने भारतीय राफेल जेट्स को गिराने का दावा किया था। इससे पहले रऊफ का अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से मैदान पर टकराव भी हो चुका था, जो इस हरकत को और भड़काने वाला बताया जा रहा है।

हारिस रऊफ की विवादित ‘प्लेन क्रैश’ हरकत: गुस्से का इजहार या उकसावा? (Asia Cup)

Pakistan vs India मैच के दौरान जब हारिस रऊफ बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने हाथों से एक फाइटर जेट को गिराने का इशारा किया—जैसे विमान क्रैश हो रहा हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, और भारतीय फैंस ने इसे बेहद आपत्तिजनक करार दिया। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों सहित कई लोग खेल और राजनीति को अलग रखने की बात कहते हैं, लेकिन रऊफ की यह हरकत ने उन दावों पर सवाल खड़े कर दिए।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह जश्न का तरीका कम, बल्कि हार के गुस्से का इजहार ज्यादा लगता है। मैच खत्म होने से पहले ही ऐसा करना अस्वाभाविक था क्योंकि पाकिस्तान अभी हार भी नहीं मान चुका था। इससे पहले, प्रैक्टिस सेशन में रऊफ के ‘6-0’ चैंट (भारत-पाक युद्धों के संदर्भ में) ने भी विवाद खड़ा किया था, जो या तो भारत पर तंज था या पाक टीम के आंतरिक फुटबॉल मैच का जिक्र। रऊफ ने पहले कान पर हाथ फेरकर नारों को इग्नोर करने की कोशिश की, लेकिन बाद में यह प्रोवोकेटिव जेस्चर कर बैठे।

कोहली-कोहली नारे: फैंस ने रऊफ को किया ट्रोल, याद दिलाई 2022 की पिटाई (Asia Cup)

जब रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे, तभी स्टैंड्स में बैठे भारतीय फैंस ने जोर-जोर से ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगाना शुरू कर दिए। यह नजारा 2022 टी20 वर्ल्ड कप का याद दिला गया, जब विराट कोहली ने मेलबर्न में रऊफ को लगातार दो छक्के जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि रऊफ पहले तो असहज हो जाते हैं, कान झाड़ते हैं, लेकिन नारों की बौछार रुकने का नाम नहीं लेती।

फैंस का यह ट्रोलिंग रऊफ को भड़काने में कामयाब रही, और उन्होंने उसी ‘प्लेन क्रैश’ जेस्चर से जवाब दिया। सोशल मीडिया पर यह क्लिप लाखों बार देखी जा चुकी है, और यूजर्स ने इसे ‘ट्रॉफी मोमेंट’ करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “रऊफ को कोहली याद दिलाकर फैंस ने कमाल कर दिया! अब प्लेन क्रैश जेस्चर? हार का दर्द साफ दिख रहा।” दूसरा बोला, “6-0 चैंट से 0-7 हार क्या जवाब मिला रऊफ को!”

रऊफ का शानदार स्पेल बेकार, भारत ने 7 गेंद शेष रहते की धुनाई (Asia Cup)

मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171/7 रन बनाए, जिसमें साहिबजादा फरहान की 52 रनों की पारी रही। जवाब में भारत ने शुभमन गिल (45) और अभिषेक शर्मा (35) की आक्रामक शुरुआत के दम पर लक्ष्य हासिल कर लिया। हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए पाकिस्तान का सबसे इकॉनॉमिकल और सफल गेंदबाज लेकिन भारत की मजबूत बल्लेबाजी ने उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया।

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ रऊफ का मैदान पर टकराव भी चर्चा में रहा, जहां पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भारतीय ओपनर्स को भड़काने की कोशिश की। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यह जीत एशिया कप में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली, जबकि पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

विवाद ने बढ़ाई भारत-पाक तनाव की बहस (Asia Cup)

यह वीडियो ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है । भारतीय यूजर्स ने इसे ‘शर्मनाक’ बताया, तो पाकिस्तानी कुछ ने ‘जश्न’ का नाम दिया। पूर्व क्रिकेटरों ने भी प्रतिक्रिया दी कुछ ने रऊफ की आलोचना की, तो कुछ ने खेल भावना पर जोर दिया। यह घटना 2022 वर्ल्ड कप की याद दिलाती है, जहां कोहली-रऊफ का ड्यूल लेजेंडरी था। एशिया कप 2025 अब और रोमांचक हो गया है। अगला मुकाबला भारत का बांग्लादेश से होगा। क्या रऊफ पर कोई कार्रवाई होगी?

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।

-Advertisement-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-