Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today उत्तर भारत में इस बार मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है। जहां इसे 8 जुलाई के आसपास पहुंचना था, वहीं जून के आखिरी हफ्ते में ही कई राज्यों में जोरदार बारिश शुरू हो गई। हिमाचल, उत्तराखंड,राजस्थान, उत्तर प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से बारिश का सिलसिला चला हुआ है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में छिटपुट बारिश देखने को मिली।
दिल्ली में उमस का सितम (Weather Today)
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा था। हल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन उमस ने लोगों की हालत खराब कर दी। अब मौसम विभाग ने रविवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की सम्भावना है।
6 और 7 जुलाई को हो सकती है बारिश- IMD
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि 6 जुलाई से दिल्ली में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 6 और 7 जुलाई को हल्की से भारी बारिश के आसार हैं, जिससे कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। शनिवार की शाम को आसमान में बादल छाए रहे, जिससे रविवार (6 जुलाई) को मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। सुबह 6 बजे दिल्ली में सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई, जो लगातार बढ़ती नमी को दर्शाता है।
यूपी में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ होगी झमाझम बारिश (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है और अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को भी राज्य के कई जिलों में तेज बारिश के आसार हैं। बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया है, लेकिन बीच-बीच में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश (Weather Today)
आज 6 जुलाई रविवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिलों में भी तेज बारिश का अनुमान है। वहीं, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा और ललितपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
यहां रहेगी गरज-चमक की संभावना (Weather Today)
IMD की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज और बुलंदशहर में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है। साथ ही कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और फिरोजाबाद में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी में आने वाले दिनों का मौसम (Weather Today)
मौसम विभाग के अनुसार, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में गर्जना और बिजली चमकने की संभावना है। 7 जुलाई से 10 जुलाई के बीच उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इस दिन कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।
कश्मीर में 70 साल का तापमान रिकॉर्ड टूटा (Weather Today)
जहां एक तरफ बारिश हो रही है वहीं श्रीनगर में शनिवार को पारा 37.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो 70 सालों में सबसे ज्यादा है। पहलगाम में भी अब तक का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। इसके चलते स्थानीय लोग और सैलानी दोनों परेशान हैं।
झारखंड में ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात
मौसम विभाग ने झारखंड के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राजस्थान के बूंदी जिले के इंदरगढ़ में 24 घंटे में 144 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने यहां बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी है।
हिमाचल में रेड अलर्ट, 240 से ज्यादा सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से हालात बिगड़ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले में अकेले 176 समेत कुल 240 सड़कें बंद हो गई हैं। रविवार के लिए कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में बहुत भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है।
ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने हिमाचल में लैंडस्लाइड, जलभराव, फसलों को नुकसान और ढांचागत नुकसान की चेतावनी दी है।
पंजाब और हरियाणा में भी अलर्ट
पंजाब में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है, वहीं हरियाणा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन दोनों राज्यों में अगले 48 घंटों तक बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। चंडीगढ़ में भी ऑरेंज अलर्ट जारी है, जहां लगातार बादल छाए हुए हैं और तेज बारिश हो सकती है। मुंबई के पालघर और रायगढ़ इलाके और हरियाणा के कई जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में झमाझम बारिश
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से मैदान तक आज भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. ऐसे में चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की माने तो रविवार को उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि, अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। शनिवार को देहरादून में रिमझिम बारिश होती रही, जिससे पारे में गिरावट आई. बदरीनाथ हाइवे पर उम्टा भूस्खलन जोन का दायरा बढ़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की वजह से बार-बार रास्ता बंद हो रहा है। हालात ऐसे हैं कि यमुनोत्री हाइवे पर भी आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। पिछले 7 दिनों से यमुनोत्री हाईवे बाधित है। बारिश की वजह से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया. पर्वतीय इलाकों में भी बारिश की वजह से पारा लुढ़क गया।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।