Khabarwala 24 News New Delhi: Weather Today उत्तर भारत के राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के वक्त हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदल रहा है। तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिससे उमस की स्थिति बनी हुई है। पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों जैसे झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। इन इलाकों में बाढ़ की आशंका भी जताई गई है, खासकर निचले क्षेत्रों में रहने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है।
दिल्ली में आज का मौसम (Weather Today)
4 जुलाई को दिल्ली और आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल रही है। आसमान में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक दिल्ली में बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।
दिल्ली एनसीआर के जिलों का मौसम (Weather Today)
नोएडा में आज न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। गुरुग्राम में तापमान 30 डिग्री से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि फरीदाबाद में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दिल्ली में कल का मौसम (Weather Today)
दिल्ली में 5 जुलाई को तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। इस दिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, 6 जुलाई को तापमान और नीचे जा सकता है – अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री तक। हालांकि तापमान में गिरावट होगी, लेकिन इस दिन उमस बेहद ज्यादा रहने की आशंका है, क्योंकि नमी का स्तर 90 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। ऐसे में चिपचिपी गर्मी से राहत मिलने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।
यूपी में 9 जुलाई तक जारी रहेगा बारिश का दौर (Weather Today)
उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून अपनी सामान्य रफ्तार से आगे बढ़ रहा है । पिछले 24 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश हुई तो वहीं पश्चिमी यूपी में कुछ इलाकों में हल्की बौछारें दर्ज की गई हैं, जिससे नोएडा-गाजियाबाद समेत कई इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी से दो-चार होना पड़ा। प्रदेश में आज भी कई जगहों पर बारिश होने का अनुमान जताया गया है। लेकिन, इससे तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा।
यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज 4 जुलाई को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी संभाग में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश और बिजली की चेतावनी (Weather Today)
यूपी में आज ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत रविदास नगर, मीरजापुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली और सोनभद्र में लगभग सभी जगहों पर मेघगर्जन व बिजली की चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर में भी भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जनपदों के मौसम का हाल (Weather Today)
आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और गाजीपुर व आसपास के इलाकों में अधिकतर जगहों पर बारिश होगी, जबकि सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में एक या दो जगहों पर बारिश का अनुमान है. प्रदेश के बाकी हिस्सों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
बिहार में मानसून बढ़ा रहा चिंता (Weather Today)
बिहार में मानसून पूरी तेजी से बरस रहा है। राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। इससे जहां तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हो गया है, वहीं जलभराव और वज्रपात जैसी घटनाओं ने चिंता भी बढ़ा दी है। बाढ़ को लेकर चिंताएं भी दिखने लगी हैं। मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को राज्य के कई जिलों के लिए गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बारिश से गिरा पारा (Weather Today)
गुरुवार को बिहार के दक्षिण-पूर्व, उत्तर और दक्षिण-मध्य क्षेत्रों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश बांका के कटोरिया में 41.2 मिमी रिकॉर्ड की गई, जबकि भागलपुर, पटना, खगड़िया, और मुजफ्फरपुर के कुछ इलाकों में 20 से 30 मिमी के बीच बारिश हुई। प्रदेश में कल सबसे अधिक पारा गोपालगंज का रहा, जो 38 डिग्री सेल्सियस था, जबकि समस्तीपुर के पूसा में तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम था।
कैसा रहेगा आज का मौसम (Weather Today)
बिहार में लगभग सभी जिलों में आज बारिश-आंधी के साथ ठनके की संभावना है। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकती है। कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद के एक या दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना में आज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां आज एक दो खेप बौछारें देखी जा सकती हैं।
अगले दो दिनों तक रहें सतर्क
शुक्रवार को कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30–40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, ठनका और जलभराव की आशंका जताई गई है। बढ़ते पानी से बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। लोगों को जलजमाव वाली जगहों और खुले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार,शनिवार को जमुई, नवादा और गया में गरज-चमक और भारी वर्षा हो सकती है। रविवार यानी 6 जुलाई को भी दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं और बारिश की संभावना बनी हुई है।
उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ही बारिश
उत्तराखंड में बारिश थोड़ी धीमी पड़ी है लेकिन पहाड़ों पर बादल मंडरा रहे हैं और बौछारें पड़ रही हैं। केदारनाथ यात्रा को सोनप्रयाग के पास मुनकटिया में भूस्खलन के बाद अस्थायी रूप से रोका गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश में आज के लिए ऑरेंज अलर्ट और फ्लैश फ्लड वार्निंग जारी है। लगातार भारी बारिश के आसार हैं।
किन राज्यों में है भारी बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, वे हैं-उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड।
राजस्थान में नहीं बंद हो रहे छाते
राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जुलाई, शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बीकानेर से गुजर रही ट्रफ लाइन के कारण पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। इसकी वजह से कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
राज्य के मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि आज कोटा, उदयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कई क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा जयपुर और बीकानेर संभाग के कुछ इलाको में भी बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी बारिश
पूर्वी राजस्थान के इलाके, जिसमें कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और उदयपुर जैसे क्षेत्र शामिल हैं, इनमें आगामी चार से पांच दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन सकती है, खासकर निचले इलाकों में।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।