Khabarwala 24 News Hapur: (तुषार जैन)यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) में कसेरा एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन हो गया। प्रदीप जैन को अध्यक्ष, गोविंद अग्रवाल को महामंत्री, सचिन गोयल को कोषाध्यक्ष, अमन गुप्ता को चेयरमैन और योगेंद्र अग्रवाल (मोनू) को वरिष्ठ मंत्री चुना गया। यह निर्विरोध चुनाव एसोसिएशन के एकजुट स्वरूप को दर्शाता है, जहां सभी पदाधिकारियों का चयन बिना किसी विवाद के हुआ।
व्यापारी नेता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए (Hapur)
चुनाव के बाद आयोजित सादगीपूर्ण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप जैन ने सबसे पहले स्व. नरेश अग्रवाल ‘नेता जी’ की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्व. नरेश अग्रवाल एसोसिएशन के पूर्व प्रमुख नेता थे, जिनके निधन से व्यापारी समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई थी। इस मौके पर सैकड़ों दुकानदारों ने प्रदीप जैन को मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर बधाई दी। समारोह में एसोसिएशन के संरक्षक, सदस्य और स्थानीय व्यापारी भारी संख्या में उपस्थित रहे।
नई कार्यकारिणी: एक नजर (Hapur)
|
पद का नाम |
निर्वाचित सदस्य |
| अध्यक्ष | प्रदीप जैन |
| महामंत्री | गोविंद अग्रवाल |
| कोषाध्यक्ष | सचिन गोयल |
| चेयरमैन | अमन गुप्ता |
| वरिष्ठ मंत्री | योगेंद्र अग्रवाल (मोनू) |
यह नई टीम व्यापारियों के हितों की रक्षा और एसोसिएशन को मजबूत बनाने पर फोकस करेगी। कसेरा समुदाय, जो हापुड़ के पारंपरिक मिट्टी के बर्तन और हस्तशिल्प व्यापार से जुड़ा है, लंबे समय से सरकारी नीतियों, बाजार चुनौतियों और स्थानीय उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करता आ रहा है।
नेताओं के संकल्प: स्व. नरेश अग्रवाल के पदचिह्नों पर चलेंगे (Hapur)
नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप जैन ने कहा, “मैंने हमेशा व्यापारी हितों के लिए काम किया है। अब मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, मैं उसका पूरा-पूरा निर्वहन करूंगा। मेरे आदर्श मेरे बड़े भाई स्व. श्री नरेश अग्रवाल ‘नेता जी’ हैं, जिनके साथ मैंने व्यापारियों की लड़ाई लड़ी है। मैं उनके पदचिह्नों पर चलकर कसेरा एसोसिएशन के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा करूंगा।” प्रदीप जैन, जो स्व. नरेश के छोटे भाई हैं, ने एसोसिएशन को और मजबूत बनाने का वादा किया।
महामंत्री गोविंद अग्रवाल ने कहा, “जिस प्रकार हमारे नेता जी व्यापारियों के हितों के लिए लड़ते रहे, उसी प्रकार हम उनके पदचिह्नों पर चलकर इस कार्य को आगे बढ़ाएंगे। हम व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करेंगे।”
वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र अग्रवाल ने जोर देकर कहा, “व्यापारियों के हित में हर संभव लड़ाई लड़ी जाएगी। किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम एकजुट होकर चुनौतियों का सामना करेंगे।”
समारोह में प्रमुख उपस्थित: व्यापारी एकता का प्रतीक (Hapur)
इस ऐतिहासिक मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक सुधीर जैन टप्पू, सुखमाल जैन, प्रदीप जैन, गोविंद अग्रवाल, अमन गुप्ता, जितेंद्र कंसल, योगेंद्र अग्रवाल, विनोद गोयल, अभिषेक जैन, सचिन गोयल रिंकू, राजेश जैन, अंकुर बंसल, सुधीर जैन, अंकुर जिंदल, पुनीत गोयल, मनसा समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।


Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।














GST chori to nahi kr rha koi inme se?