Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की हापुड़ देहात पुलिस ने मोबाइल फोन छीनने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है। हालांकि, इस गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। यह घटना थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ततारपुर हाईवे की है, जहां पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
क्या है पूरा मामला
मामला 5 जनवरी का है, जब थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर निवासी मदनपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। मदनपाल ने बताया कि वह उस दिन ततारपुर गांव से अपने घर मंसूरपुर लौट रहे थे। जैसे ही वह ततारपुर हाईवे पर साइड रोड के पास एक मंदिर के नजदीक पहुंचे, बाइक सवार तीन युवकों ने अचानक उनसे उनका मोबाइल फोन छीन लिया और तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद मदनपाल ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की, लेकिन शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिल सका।
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हापुड़ देहात पुलिस टीम को ततारपुर अंडरपास के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम उपैड़ा निवासी उज्जवल और ग्राम गोहरा आलमगीरपुर निवासी विनय के रूप में हुई।
फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मदनपाल का लूटा हुआ मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। जांच में यह भी पता चला कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी। पुलिस अब बाइक के असली मालिक और इसके स्रोत की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह का तीसरा सदस्य अभी फरार है, लेकिन उसकी पहचान कर ली गई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी हैं।
मौका देखते ही छीन लेते थे बाइक
उन्होंने आगे बताया कि उज्जवल इस गिरोह में बाइक चलाने का काम करता था, जबकि विनय मौका देखकर मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में पहले से एक-एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस उनके अन्य अपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं।



