Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ की कपूरपुर पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिलेंडर चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। यह घटना कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मतनावली स्थित एक गैस गोदाम से जुड़ी है, जहां से चोरों ने 50 सिलेंडर चुरा लिए थे। पुलिस ने न केवल इस चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि चोरी हुए सभी सिलेंडर और घटना में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी बरामद कर लिया।
क्या है पूरा मामला
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि यह वारदात २० मार्च की रात को अंजाम दी गई थी। ग्राम मतनावली में स्थित एक गैस एजेंसी के गोदाम से अज्ञात चोरों ने करीब 50 सिलेंडर चुरा लिए थे। घटना की सूचना मिलते ही कपूरपुर पुलिस और स्वाट टीम को मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से इस मामले में तेजी से कार्रवाई शुरू की और सुरागों के आधार पर चोरों तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
आरोपियों की गिरफ्तारी
लगातार जांच और छानबीन के बाद पुलिस टीम ने नरैना पुलिया के पास एक ऑपरेशन चलाया, जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी के गांव गेसूपुर निवासी मोनू, हरिओम और ग्राम मतनावली निवासी अजीत उर्फ हनुमान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी गए सभी ५० सिलेंडर और एक छोटा हाथी वाहन बरामद किया, जिसका इस्तेमाल चोरी के दौरान किया गया था।
चोरी का तरीका और सिलेंडरों का ठिकाना
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने चोरी को अंजाम देने के बाद सिलेंडरों को खेतों में छिपा दिया था। उनका इरादा इन सिलेंडरों को बाद में बेचने का था। पुलिस ने खेतों से सिलेंडरों को बरामद कर लिया, जिससे यह साबित हो गया कि आरोपियों ने वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया था। इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि मुख्य आरोपी अजीत उर्फ हनुमान उसी गैस एजेंसी में सिलेंडर सप्लाई का काम करता था, जिसके गोदाम से चोरी हुई।
मुख्य आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस के अनुसार, अजीत उर्फ हनुमान एक शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य अपराधों के तहत करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। उसकी गैस एजेंसी में नौकरी के कारण उसे गोदाम की पूरी जानकारी थी, जिसका उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फायदा उठाया। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अजीत की गिरफ्तारी से क्षेत्र में चोरी की अन्य वारदातों पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है।


