Khabarwala 24 News Hapur: उत्तर प्रदेश के Hapur जिले में सोमवार देर रात एक दुखद सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 (NH-09) पर स्थित राजा जी ढाबे में एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार घुस गई, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ढाबे में अफरा-तफरी मच गई, और स्थानीय लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कार को कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के थाना सहकारी नगर के गांव फरादपुर निवासी उमराव सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अजीतपाल का आकांक्षा नामक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार, 30 जून 2025 को आकांक्षा का जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए अजीतपाल और आकांक्षा NH-09 पर स्थित राजा जी ढाबे पर पहुंचे। दोनों ने देर रात ढाबे में केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया और फिर एक साथ बैठकर भोजन किया। भोजन के बाद, दोनों टहलने के लिए ढाबे के गेट की ओर गए।
अनियंत्रित होकर कार ढाबे के अंदर घुस गई (Hapur)
इसी दौरान, रात करीब साढ़े दस बजे एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर तेज गति से ढाबे के अंदर घुस गई। कार की चपेट में आने से अजीतपाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में आकांक्षा, राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गांव बुढ़ाना निवासी संदीप, और एक अज्ञात व्यक्ति सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही ढाबे में मौजूद अन्य लोगों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को सहायता प्रदान की और पुलिस को सूचित किया।
#Hapur जिले में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर स्थित राजा जी ढाबे में एक अनियंत्रित स्विफ्ट कार घुस गई, एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी प्रेमिका सहित दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।#Babugarh #HapurNews #RoadAccident #Accident #RajaJiDhaba pic.twitter.com/Sgikiutxyv
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 1, 2025
घायलो को अस्पताल में कराया भर्ती (Hapur)
सूचना मिलते ही थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अजीतपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल आकांक्षा, संदीप, और सुरेंद्र को तुरंत हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। थाना बाबूगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक और घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने हादसे में शामिल स्विफ्ट कार को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।