Tuesday, February 11, 2025

US President Donald Trump डोनाल्ड ट्रंप ने छोड़े एक नहीं 10 ब्रह्मास्त्र, पूरी दुनिया में हो सकता है असर, आखिरी वाला सबसे खतरनाक

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : US President Donald Trump ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेते ही कई अहम ऐलान किए, जिनसे न सिर्फ अमेरिका बल्कि पूरी दुनिया को असर हो सकता है। ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह जिस तरह से पूर्व राष्‍ट्रपतियों के शपथ ग्रहण से कई मायनों में अलग था, उसी तरह से ट्रंप भी बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। हालांकि उनके यह तेवर कई मायनों में दुनिया के कुछ देशों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। इनमें चीन जैसे बड़े देश भी शामिल हैं। ट्रंप ने पनामा नहर को वापस लेने का ऐलान कर यह बता दिया है कि वो चीन के बढ़ते दबदबे को कम करने के लिए तैयार हैं। इन ऐलानों में उनकी आक्रामक नीति और दुनिया भर में बड़े बदलाव की दिशा की झलक मिलती है। आइए जानते हैं ट्रंप के 10 सबसे बड़े ऐलान और उनका असर…

1. मेक्सिको बॉर्डर पर नेशनल इमरजेंसी (US President Donald Trump)

ट्रंप ने अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर नेशनल इमरजेंसी घोषित की। उनके अनुसार, अब अमेरिका में अवैध घुसपैठ नहीं होगी और मेक्सिको बॉर्डर पर अमेरिकी सेना को तैनात किया जाएगा। ट्रंप के इस फैसले का उद्देश्‍य साफ है कि वो अवैध घुसपैठ को बर्दाश्‍त नहीं करेंगे और अपनी सीमाओं को घुसपैठ के खिलाफ मजबूत करना चाहते हैं। उनका उद्देश्य अवैध आव्रजन को पूरी तरह रोकना है।

2. नशा कारोबारियों को आतंकी घोषित करना (US President Donald Trump)

इसके साथ ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ भी सख्‍त रुख अपनाने का ऐलान किया है। ट्रंप ने घोषणा की कि वह नशे के कारोबारियों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे। इससे अमेरिका में एमएस-13 और ट्रेन डी अरागुआ जैसे ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इन संंगठनों की उपस्थिति अमेरिका सहित कई देशों में है।

3. पेरिस जलवायु समझौते से हटना (US President Donald Trump)

डोनाल्‍ड ट्रंप के चुनाव अभियान के दौरान ‘ड्रिल बेबी ड्रिल’ उनका पसंदीदा नारा रहा है। नेशनल एनर्जी इमरजेंसी के तहत ट्रंप अमेरिका में कार्बन उत्‍सर्जन के फैसले को बदलने और जीवाश्‍म ईंधन को बढ़ावा देने पर काम करेंगे। ट्रंप ने ऐलान किया कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से बाहर निकल जाएगा। उनका मानना है कि जीवाश्म ईंधन से अमेरिका की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ेगी और इसके साथ ही तेल पर प्रतिबंध हटाने की भी बात की।

4. पनामा नहर को वापस लेना (US President Donald Trump)

डोनाल्‍ड ट्रंप पनामा नहर को लेकर चीन से बेहद खफा हैं। हालांकि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग को शपथ ग्रहण में बुलाने को लेकर हर कोई हैरान रह गया था। अब ट्रंप ने कहा कि अमेरिका फिर से एक महान अर्थव्यवस्था बनकर लौटेगा और अपने क्षेत्रों के विस्तार पर ध्यान केंद्रित करेगा। अमेरिका पनामा नहर को वापस लेगा, जिसे उनके अनुसार चीन ने ‘मूर्खतापूर्वक’ लिया था। उनका कदम चीन के बढ़ते प्रभाव के खिलाफ एक सख्त संदेश हो सकता है।

5. दूसरे देशों पर टैरिफ और कर लगाना (US President Donald Trump)

ट्रंप ने अन्य देशों पर टैरिफ और कर लगाने का वादा किया। खासकर चीन पर। ट्रंप ने कहा कि दूसरे देशों को समृद्ध करने के लिए अपने नागरिकों पर कर लगाने के बजाय हम अपने नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर कर लगाएंगे। उनके मुताबिक, यह कदम अमेरिकी श्रमिकों और व्यापार को सुरक्षित रखने के लिए उठाया जाएगा। वहीं ट्रंप के इस ऐलान से चीन, कनाडा और मेक्सिको को भी चिंतित कर दिया है।

6. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलना (US President Donald Trump)

ट्रंप ने कहा कि वे मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलकर ‘अमेरिका की खाड़ी’ रखेंगे, जिससे उनकी राष्ट्रीयता और पहचान पर जोर होगा। ट्रंप ने साथ ही कहा कि ऐसा करना उचित है। हम ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने जा रहे हैं। ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कितना अच्छा नाम है ना। जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद ने इस कदम का स्वागत किया।

7. प्रेस की सेंसरशिप को लेकर कड़ा रुख (US President Donald Trump)

वर्षों से अभिव्यक्ति पर अवैध और असंवैधानिक पाबंदी के बाद, मैं सभी प्रकार की ‘सेंसरशिप’ पर रोक और अमेरिका में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को वापस लाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करूंगा। साथ ही कहा कि सरकारी ताकत को राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने का अधिकार नहीं बनाया जाएगा। उनका उद्देश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करना है।

8. घुसपैठियों को पकड़कर छोड़ना बंद (US President Donald Trump)

ट्रंप ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया और कहा कि अब से घुसपैठियों को पकड़ा जाएगा। अवैध रूप से प्रवेश करने वालों को तुरंत रोक दिया जाएगा। हम लाखों-करोड़ों घुसपैठियों को उन स्‍थानों पर वापस भेजने की प्रकिया शुरू करेंगे, जहां से वे आए थे। इसके साथ ही ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण के बाद पहले भाषण में कहा कि हम मेक्सिको में ट्रंप ने कहा कि मैं पकड़ो और छोड़ो की नीति को खत्‍म कर दूंगा।

9. मंगल पर झंडा लहराने का संकल्प (US President Donald Trump)

ट्रंप ने यह वादा किया कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अपना झंडा लहराएगा। उनका उद्देश्य अमेरिका को अंतरिक्ष की दिशा में फिर से अग्रणी बनाना है। ट्रंप ने कहा कि हम सितारों की ओर बढ़ेंगे। अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री मंगल पर सितारे और स्ट्रिप्स लगाएंगे। अमेरिका अपने विज्ञान गौरव को बहाल करेगा और पहले से कहीं अधिक अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा।

10. अमेरिका में सिर्फ दो जेंडर को मान्यता (US President Donald Trump)

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार केवल दो जेंडर-पुरुष और महिला को मान्यता देगी और तीसरे लिंग का विकल्प समाप्त कर दिया जाएगा। उनका मानना है कि समाज में लिंग के मामले में कोई उलझन नहीं होनी चाहिए। इन ऐलानों से ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका प्रशासन आक्रामक नीतियों के साथ काम करेगा। इन फैसलों का असर दुनिया के कई देशों पर पड़ेगा। खासकर चीन, मेक्सिको और यूरोप पर।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles