CLOSE AD

Ireland : 796 बच्चों की हड्डियों की खोज शुरू, ननों के अत्याचार उजागर

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala24 News: आयरलैंड (Ireland) के एक छोटे से कस्बे Tuam, County Galway में एक ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। यहाँ Bon Secours Mother and Baby Home में 1925 से 1961 तक 798 बच्चों की मौत हुई थी। इनमें से ज्यादातर बच्चों के शवों को एक सेप्टिक टैंक, जिसे स्थानीय लोग “The Pit” कहते हैं, में फेंक दिया गया था। अब इन मासूमों की हड्डियों की खोज शुरू हो चुकी है।

Bon Secours Home: कुँवारी माँओं का दर्दनाक ठिकाना

Bon Secours Mother and Baby Home, जिसे लोग The Home कहते थे, Catholic nuns द्वारा संचालित एक ऐसा संस्थान था, जहाँ कुंवारी गर्भवती महिलाओं को बच्चे पैदा करने के लिए भेजा जाता था। उस समय आयरलैंड (Ireland) में बिना शादी के गर्भवती होना सामाजिक अपराध माना जाता था। इन महिलाओं को एक साल तक बिना पैसे के काम करना पड़ता था। उनके नवजात बच्चों को उनसे अलग कर लिया जाता था और ननों द्वारा उनकी देखभाल की जाती थी। कई बार इन बच्चों को बिना माँ की सहमति के adoption के लिए दे दिया जाता था।

स्थानीय इतिहासकार Catherine Corless की रिसर्च ने 2014 में इस भयानक सच्चाई को दुनिया के सामने लाया। उनके अनुसार, इस होम में 1925 से 1961 तक 798 बच्चे मरे, लेकिन सिर्फ दो बच्चों को पास के कब्रिस्तान में दफनाया गया। बाकी 796 बच्चों के शवों का कोई रिकॉर्ड नहीं था। माना जाता है कि इन बच्चों के अवशेष उस सेप्टिक टैंक में फेंक दिए गए, जो अब एक modern apartment complex से घिरा हुआ है।

Ireland 796 babies died Historian Catherine Corless Mother and Baby Home
Catherine Corless poses on the site of the former St Mary’s Mother and Baby Home, in Tuam, believed to be containing a mass grave of children. (Source: Paul Faith/AFP/Getty Images)

The Pit: मासूमों की कब्रगाह

“The Pit” नाम का यह सेप्टिक टैंक Bon Secours Home का सबसे डरावना हिस्सा था। Corless ने Sky News को बताया कि नवजात बच्चों के शवों को इसी गंदे टैंक में डाल दिया जाता था। यह सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। 1971 में इस होम को तोड़ दिया गया, लेकिन इसके अंदर छिपा काला सच 2014 तक सामने नहीं आया। अब, forensic investigators की एक टीम ने इस टैंक की खुदाई शुरू की है। इस प्रक्रिया में दो साल तक लग सकते हैं, ताकि इन बच्चों के अवशेषों की पहचान हो सके और उन्हें सम्मानजनक अंतिम संस्कार मिले।

Ireland 796 babies died : 796 बच्चों की हड्डियों की खोज शुरू, ननों के अत्याचार उजागर
Ireland 796 babies died

एक माँ की दर्दनाक कहानी: Annette McKay का दुख

Annette McKay, जिनकी बहन Mary Margaret इस होम में मरी थी, ने Sky News को बताया कि उनकी माँ Margaret “Maggie” O’Connor को 17 साल की उम्र में rape के बाद इस होम में भेजा गया था। Maggie ने Mary Margaret को जन्म दिया, लेकिन छह महीने बाद बच्ची की मौत हो गई। Maggie को इसकी खबर तब मिली, जब एक नन ने क्रूरता से कहा, “The child of your sin is dead.” Annette का कहना है कि भले ही सिर्फ cartilage बचे हों, वह अपनी बहन के अवशेषों को सम्मान देना चाहती हैं।

Magdalene Laundries: औरतों पर अत्याचार की दूसरी कड़ी

Bon Secours Home आयरलैंड (Ireland) में महिलाओं पर अत्याचार का इकलौता केंद्र नहीं था। अगर कोई माँ दोबारा बिना शादी के गर्भवती हो जाती थी, तो उसे Magdalene Laundries भेज दिया जाता था। ये कुख्यात संस्थान “fallen women” के लिए बनाए गए थे, जहाँ rape victims, incest survivors, orphans और abused children को रखा जाता था। इन laundry homes को Catholic orders चलाते थे, लेकिन सरकार भी चुपके से इन्हें सपोर्ट करती थी। हैरानी की बात यह है कि आखिरी Magdalene Laundry 1990 के दशक में बंद हुई थी।

आयरलैंड (Ireland) सरकार का माफ़ीनामा और मुआवजा

2014 में Corless की रिसर्च के बाद आयरलैंड सरकार (Ireland Government) ने इस घोटाले पर माफी माँगी। 2022 में एक compensation scheme शुरू किया गया, जिसमें अब तक 814 survivors को $32.7 million दिए जा चुके हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि इन संस्थानों को चलाने वाले religious orders ने मुआवजे में योगदान देने से इनकार कर दिया है। Ireland’s Justice Minister ने भी इन orders से अपील की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

Bon Secours Home में मरे 796 बच्चों की हड्डियों की खोज एक लंबी और दर्दनाक प्रक्रिया है। Investigators का लक्ष्य है कि इन बच्चों को उनकी पहचान मिले और उन्हें dignified burial दिया जाए। यह प्रक्रिया न सिर्फ survivors के लिए closure लाएगी, बल्कि आयरलैंड (Ireland) के इतिहास के एक काले पन्ने को भी सामने रखेगी।

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi  से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News