CLOSE AD

IPL 2025 पंजाब के खिलाफ मुकाबले में ड्रेसिंग रूम में सोता पकड़ा गया यह खिलाड़ी, मौज से कंबल तान ले रहा था नींद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: IPL 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक अजेय चल रही पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स ने हार का स्वाद चखाया। टीम की इस जीत में जितना बल्लेबाजों का योगदान रहा उससे सहीं अहम एक गेंदबाज की भूमिका रही। इंग्लैंड के बॉलर जोफ्रा आर्चर को राजस्थान के पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 101 रन देने के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा था। शनिवार को उन्होंने चंडीगढ़ में पंजाब के खिलाफ जबरदस्त वापसी की। तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।

शानदार गेंदबाजी की

राजस्थान रॉयल्स के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। टीम के नियमित कप्तान पहली बार मैदान पर अपनी जिम्मेदारी निभाने उतरे। टीम ने अंक तालिका में दो पायदान की छलांग लगाते हुए 9वें से 7वें पर जगह बनाई। इस जीत में सबसे अहम रही जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी जिसने पहले ही ओवर में पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पहले ओपनर प्रियंश आर्य को क्लीन बोल्ड किया फिर कप्तान श्रेयस अय्यर की भी गिल्लियां उड़ा दी।

क्या था जोफ्रा आर्चर की शानदार प्रदर्शन का राज

जोफ्रा आर्चर की शानदार प्रदर्शन का राज क्या था? शायद वह पावर नैप जो उन्होंने पीबीकेएस के खिलाफ राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान लिया था। शनिवार को पहली पारी के 14 वें ओवर के दौरान कैमरे ने आर्चर को ड्रेसिंग रूम में कंबल तान सोते हुए देखा गया। जब उनको कॉल आया तो वो जागे और पैड पहन पल भर में तैयार होकर डग आउट में पहुंच गए। हालांकि उनकी बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन वो इसके लिए तैयार थे। राजस्थान ने 20 ओवर में 205 रन बनाए।

गेंदबाजी में आए और छाए

पहले दो मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाने वाले आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब के दो विकेट उखाड़ दिए। ओवर की पहली बॉल पर प्रियंश आर्य को चारो खाने चित कर दिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर टॉप फॉर्म में चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर को भी क्ली बोल्ड कर दिया। मैच यहीं से बदल गया और पंजाब बड़े स्कोर के नीचे दबता चला गया। आर्चर ने अर्शदीप सिंह को आउट कर तीसरा विकेट लिया और राजस्थान की पंजाब पर 50 रन की जीत में 3 विकेट के लिए 25 रन दिए। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

Sheetal Kumar Nehra
Sheetal Kumar Nehrahttps://www.khabarwala24.com/
Sheetal Kumar Nehra एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें मीडिया और समाचार सामग्री में 17 वर्षों से अधिक का विभिन्न संस्थानों (अमरउजाला, पंजाब केसरी, नवोदय टाइम्स आदि ) में कंटेंट रइटिंग का अनुभव है । उन्हें वेबसाइट डिजाइन करने, वेब एप्लिकेशन विकसित करने और सत्यापित और विश्वसनीय आउटलेट से प्राप्त वर्तमान घटनाओं पर लिखना बेहद पसंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News