Khabarwala 24 News Moradabad: Railway News पंजाब के शंभू स्टेशन पर चल रहे किसान आंदोलन का असर रेलव पर भी पड़ने लगा है। इस कारण करीब बीस ट्रेनें प्रभवित हुई हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जबकि सरयू-यमुना, बेगमपुरा, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
यात्री हुए परेशान (Railway News)
अंबाला मंडल के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों का आंदोलन के कारण मुरादाबाद मंडल की 20 ट्रेनें प्रभावित हैं। (12053-54) अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। जबकि सरयू-यमुना, बेगमपुरा, गरीबरथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का रूट बदला गया है।
इसके कारण मंडल में काफी संख्या में यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं। जबकि हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित हो रहा है। मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर आदि स्टेशनों से सफर करने वाले यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन ट्रेनों का बदला रूट (Railway News)
(12203) सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, (12238) बनारस-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (12317) कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस, (12331) हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल एक्सप्रेस, (13151) कोलकता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस, (13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14649) जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस को 22 अप्रैल को अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सनेहवाल होकर चलाया जाएगा।