Khabarwala 24 News New Delhi: Bullet Trains भारत में आपको बहुत जल्द बुलेट ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी। बुलेट ट्रेन के लिए देश में पहला प्रोजेक्ट मुंबई से अहमदाबाद के बीच चल रहा है। इस प्रोजेक्ट पर लगातार काम जारी है। लेकिन अब आने वाले समय में कुछ अन्य भारतीय ट्रेनों को देखकर भी बुलेट ट्रेन जैसा एहसास होगा। चलिए जानते हैं भारतीय रेलवे बुलेट ट्रेनइंजन को लेकर क्या तैयार कर रहा है।
किंगफिशर की लंबी चोंच जैसे इंजन (Bullet Trains)
बता दें कि रेलवे की योजना है कि जापान की शिनकानसेन ई-5 सीरीज की बुलेट ट्रेन जैसे ही इंजन कुछ सुपरफास्ट ट्रेनों में लगाया जाना चाहिए। इसकी शुरुआत अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से किए जाने की योजना है। इसके तहत किंगफिशर की लंबी चोंच जैसे इंजन इस ट्रेन में लगाए जाएंगे।
दिसंबर में लाॅन्च हुई थी अमृत भारत ट्रेन (Bullet Trains)
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अमृत भारत ट्रेन लॉन्च हुई थी। अभी ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और कर्नाटक के बेंगलुरु तथा बिहार के दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चल रही है। इस साल कुछ और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना है, जो अलग-अलग रूटों पर चलेंगी। आपको बता दें कि पुश पुल तकनीक पर चलने वाली इस ट्रेन के दोनों तरफ इंजन लगे होते हैं। रेलवे इन इंजनों को बदलकर किंगफिशर की चोंच के आधार पर बनाए गए बुलेट ट्रेन के इंजन जैसा तैयार करने की योजना बना रहा है। दिलचस्प बात ये है कि अमृत भारत के लिए बुलेट ट्रेन जैसे इंजन को भारत में ही बनाया जाएगा। ये बिल्कुल मेक इन इंडिया होंगे।
बुलेट ट्रेन के इंजन फायदा (Bullet Trains
भारत ट्रेनों में बुलेट ट्रेन जैसे इंजन लगाने से इसकी स्पीड बढ़ जाएगी। इसके अलावा इससे बिजली की खपत भी कम होगी। वहीं टनल के अंदर से निकलते वक्त साउंड लगभग जीरो हो जाएगा। रेलवे के अनुसार अभी एक ट्रेन पर बिजली की जो सप्लाई की जाती है, उसमें 88 प्रतिशत इंजन और पहियों के लिए खर्च हो जाती है। ट्रेनों के इंजन जब बुलेट ट्रेन जैसे बनेंगे तो इंजन हवा का सामना कम करते हुए तेजी से आगे बढ़ सकेंगे। इस तरह के लंबी चोंच वाले इंजन अमृत भारत में दोनों तरफ होंगे। एक्सपर्ट के अनुसार अभी इसका ट्रायल अमृत भारत से किया जा रहा है।