Gobar Gas गोबर गैस से बाइक चलाने निकल पड़ा युवक, बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान होकर कर डाला ‘आविष्कार’

-Advertisement-
-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Gobar Gas बढ़ती महंगाई पर खूब राजनीति होती है। परेशान होकर लोग सरकार बदलने की बात करते हैं। पेट्रोल के दाम 100 का आंकड़ा कई बार पार चुका है। अब लोग पेट्रोल की जगह इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ शिफ्ट हो रहे है। इसी बीच एक शख्स ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि गोबर गैस से ही बाइक दौड़ा दी। अब इस शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स दिखाई दे रहा है जिसने की एक प्लास्टिक की बोतल को बाइक से बांध रखा है, वहां से एक पाइप गाड़ी के फ्यूल टैंक तक गया है। प्लास्टिक के बोतल में शख्स ने गोबर भरा हुआ है और उसमें से निकलने वाली गैस से बाइक चल रही है।

गांव के तमाम लोग भी अपना रहे हैं (Gobar Gas)

शख्स ने बताया कि उसका यह आईडिया देखकर गांव के तमाम लोग भी इस जुगाड़ को अपना रहे हैं। शख्स बता रहा है कि इसके लिए वह गोबर को प्लास्टिक की बोतल में भरकर लगभग एक महीने के लिए रखता है। इसके बाद वह जब इसमें गैस बन जाती है तो उसे उपयोग में लेता है।

फेसबुक पर वीडियो को किया शेयर (Gobar Gas)

शख्स ने कहा कि इसके लिए वह दस बोतलों का उपयोग करता है, एक दिन में एक बोतल खर्च हो जाता है और इससे प्रतिदिन पेट्रोल में खर्च होने वाले 100 रुपये बचा रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। फेसबुक पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे 10 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है।

बोतल में गैस तो है पर सबूत नहीं हैं (Gobar Gas)

वीडियो देखने के बाद एक शख्स ने लिखा कि यह वीडियो फेक है, क्योंकि इस वीडियो में शख्स ने ना तो अपना नाम बताया है और ना ही गाड़ी का नंबर, अगर सब ठीक था तो नाम और नंबर छुपाने की क्या जरूरत थी? एक ने लिखा कि बोतल में गैस तो है लेकिन क्या सच में ये बाइक गोबर गैस से चल रही है, इसका कोई सबूत नहीं है।

टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है (Gobar Gas)

एक ने लिखा कि गोबर गैस से खाना बन सकता है, बिजली जल सकती है तो शायद बाइक भी चल जाए। एक ने लिखा कि देश में टैलेंटेड लोगों की कोई कमी नहीं है। एक से बढ़कर जुगाड़ लगाने वाले लोग भरे पड़े हैं। एक ने लिखा कि समाज में इतना झूठ फैल चुका है, यह बात दिमाग में घुस ही नहीं रही है कि ये सच हो सकता है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

-Advertisement-

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-