Khabarwala 24 News New Delhi : Shakti Kapoor Gold Rate Prediction Goes Viral इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। इन दिनों बॉलीवुड के फेमस एक्टर शक्ति कपूर का एक वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि 35 साल पुरानी बात आज सच कैसे हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद शक्ति कपूर लंबे समय बाद सुर्खियों में आए हैं। शक्ति कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था।
सोने के दाम बढ़ते ही छा गए शक्ति कपूर (Shakti Kapoor Gold Rate Prediction)
मालूम हो कि अक्षय तृतीया से पहले (22 अप्रैल) को सोने की कीमतों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला। जिसके बाद शक्ति कपूर का 35 साल पहले 1989 में आई फिल्म ‘गुरु’ का एक डायलॉग चर्चा में आ गया है, जो इस वक्त हर तरफ काफी तेजी से छाया हुआ है। एक्टर इसमें कहते सुनाई दे रहे हैं कि सोने का भाव एक दिन एक लाख रुपये तोला हो जाएगा। इस भाव को सोने का अब तक का सबसे ज्यादा भाव माना जा रहा है।
शक्ति कपूर का पुराना वीडियो वायरल (Shakti Kapoor Gold Rate Prediction)
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में शक्ति कपूर अपने फिल्म के किरदार में कह रहे हैं कि उसके बाद हमारे सोने का भाव बढ़ेगा। 5 हजार रुपये तौला, 10 हजार रुपये तौला, 50 हजार का तौला, लाख रुपये का तौला.’ जैसे ही सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। तभी सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं और एक मीम बना रहे हैं। वहीं असल जिंदगी में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पहली बार 1 लाख प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर गया है।