CLOSE AD

Dilip Kumar and Raaj Kumar कड़क मिजाज राज कुमार ने जब मना करने के बाद भी उड़ेला था दिलीप कुमार पर गुलाल, शूट हुआ बंद

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Dilip Kumar and Raaj Kumar बॉलीवुड लेजेंडरी एक्टर राजकुमार जहां अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते थे तो दिलीप कुमार भी कुछ कम नहीं थे। साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘सौदागर’ में दोनों ने साथ काम किया था। इस फिल्म ने बंपर कमाई की थी। फिल्म में दिलीप कुमार और राज कुमार ने राजू और वीरू का किरदार निभाया था। दोनों की फिल्म में जिगरी दोस्ती थी लेकिन असल जिंदगी में दोनों एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते थे। यहां तक की कुछ समय के लिए फिल्म का गाना ‘इमली का बूटा’ की शूटिंग को भी रोकना पड़ा था।

दिलीप कुमार ने गुलाल लगाने से मना किया था (Dilip Kumar and Raaj Kumar)

एक इंटरव्यू में ‘सौदागर’ के आर्ट डायरेक्टर रहे एक्टर प्रशांत नारायण कहते हैं, ‘दिलीप कुमार ने असिस्टेंट से कहा था कि वो कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए हैं, इसलिए कोई भी उनपर ‘गुलाल’ नहीं फेंकेगा। तीन लोगों ने राजकुमार के पास जाकर कहा कि वो दिलीप कुमार के चेहरे पर रंग न फेंके। यहां तक कि डायरेक्टर सुभाष घई भी जाकर राजकुमार से बोले कि बस एक चुटकी रंग लगाना। प्रशांत कहते हैं, जब 4 लोग आपसे एक ही बात बोलें तो गुस्सा तो आएगा ही।

इस वजह से रोकनी पड़ी थी फिल्म की शूटिंग (Dilip Kumar and Raaj Kumar)

शॉट तैयार होते ही राजकुमार और दिलीप कुमार एक-दूसरे के एक-दम आमने-सामने खड़े थे और बीच में एक आदमी ट्रे लेकर खड़ा था जिसमें रंग-गुलाल रखे थे। जैसे ही एक्शन कहा जाता है। राजकुमार जिन्हें सिर्फ एक चुटकी रंग लेना था। मुट्ठी भर रंग लेकर दिलीप कुमार के चेहरे पर फेंक दिया। जिसके बाद दिलीप कुमार दर्द से तड़पने लगे और राजकुमार वहीं खड़े रहे।

सेट पर चलता रहता था दोनों के बीच मनमुटाव (Dilip Kumar and Raaj Kumar)

इसके बाद, सेट पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था और डायरेक्टर सुभाष घई ने आवाज लगाकर कहा ‘लाइट बंद करो’। इसके बाद राजकुमार कहते हैं, ‘पैक अप’. एक्टर प्रशांत ने बताया कि उस वक्त तो लगा कोई रास्ता नहीं बचा कि दिलीप कुमार वापस आकर शूटिंग करें। सेट पर दोनों के बीच मनमुटाव चलता रहता था। लेकिन कैसे भी बात संभाली गई।

राजकुमार ने दिलीप कुमार को थप्पड़ मारा (Dilip Kumar and Raaj Kumar)

कहा जाता है कि ‘सौदागर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों सितारों के बीच काफी विवाद हुआ था। दोनों सुपरस्टार राज कुमार और दिलीप कुमार के बीच 1959 में फिल्म ‘पैगाम’ के एक सीन की शूटिंग के दौरान अनबन हो गई थी। शूटिंग के दौरान राजकुमार ने दिलीप कुमार को जोरदार थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद दोनों एक्टर ने साथ काम न करने की कसम खा ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News