Khabarwala24 News Kannauj: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में NH-34 पर एक महिला ने रायफल के साथ दबंग अंदाज में रील बनाकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। वीडियो में महिला बुंदेलखंडी गाने पर रायफल के साथ पोज देती नजर आ रही है। कन्नौज पुलिस ने इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला का दबंग अंदाज, रायफल के साथ रील (Kannauj)
कन्नौज (Kannauj) की रहने वाली महिला, जिसका नाम शालिनी पांडेय बताया जा रहा है, ने NH-34 (कानपुर-दिल्ली हाइवे) पर यह वीडियो शूट किया। वीडियो में महिला रायफल को स्टाइलिश अंदाज में पकड़े हुए है, और बैकग्राउंड में एक लोकप्रिय बुंदेलखंडी song चल रहा है। वीडियो में हाइवे पर वाहनों का आवागमन भी दिखाई दे रहा है। महिला ने अपने नाम के साथ यूपी-74 कन्नौज हाइवे का जिक्र भी वीडियो में किया है। यह रील social media platforms जैसे Instagram और YouTube पर तेजी से फैल रही है।
सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ (Kannauj)
इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग महिला के confidence और style की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे अवचेतन मन का कमाल बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह रील ट्रेंड सेट कर रही है, और आने वाले समय में मनोवैज्ञानिक चिकित्सा की डिमांड बढ़ने वाली है।” कई यूजर्स ने इसे “दबंग रील” कहकर महिला की हिम्मत की सराहना की।
यूपी : कन्नौज NH-34 पर महिला ने रायफल लेकर बनाई रील, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल , वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई में जुटी कन्नौज पुलिस#UttarPradesh #Kannauj #Reels #viralvideo #UPNews #kannaujpolice pic.twitter.com/unpjCOcmP2
— khabarwala24 (@khabarwala24) July 9, 2025
कन्नौज पुलिस ने शुरू की जांच
वीडियो के वायरल होने के बाद कन्नौज पुलिस (Kannauj Police) हरकत में आ गई है। पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला के पास दिखाई दे रही रायफल लाइसेंसी है या नहीं। अगर रायफल licensed है, तो उसका लाइसेंस किसके नाम पर है और यह हथियार महिला के पास कहां से आया। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि रील बनाने वाली महिला का सही पता क्या है।
रील का क्रेज और कानूनी पेंच
आजकल भारत में रील बनाने का क्रेज बच्चों, बूढ़ों और युवाओं में सिर चढ़कर बोल रहा है। कई लोग viral होने के लिए खतरनाक स्टंट्स और अश्लील content तक बना रहे हैं। लेकिन, भारतीय कानून के तहत लाइसेंसी हथियार को public place में दिखाना या सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करना गैरकानूनी है। Arms Act 1959 के तहत इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है। अगर महिला की रायफल बिना लाइसेंस की पाई गई, तो उसे गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
रील बनाने का जुनून और जिम्मेदारी
सोशल मीडिया पर रील बनाना आजकल एक ट्रेंड बन चुका है, लेकिन इसके साथ जिम्मेदारी भी जरूरी है। खासकर जब बात हथियारों की हो, तो कानूनी नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। कन्नौज (Kannauj) का यह वायरल वीडियो एक बार फिर सवाल उठाता है कि क्या रील बनाने के चक्कर में लोग कानून और सुरक्षा को ताक पर रख रहे हैं?
कन्नौज (Kannauj) NH-34 पर शालिनी पांडेय का रायफल के साथ वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग उनके दबंग अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। यह घटना हमें याद दिलाती है कि रील बनाते समय हमें कानूनी और सामाजिक जिम्मेदारी का ध्यान रखना चाहिए।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।