CLOSE AD

Hapur जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी बिहार चुनाव, नीतीश ही होंगे अगले मुखयमंत्री के.सी.त्यागी

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur जनता दल यू के नेता और पूर्व सांसद केसी त्यागी ने कहा कि बिहार में होने वाली आगामी विधान सभा चुनाव में जेडीयू, एनडीए के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। एनडीए से नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

चुनाव के समय विपक्षी के पास कोई मुद्दे नहीं (Hapur)

पूर्व सांसद और जेडीयू के प्रवक्त नेता केसी त्यागी यहां मोहल्ला भंडापट्टी में मरगूब त्यागी की मां के इंतकाल पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे। केसी त्यागी ने यहां पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि चुनाव के समय विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नहीं रहता है। इसलिए वह गलत बयानबाजी करके आरोप लगाते रहते हैं। बिहार में कोई क्राइम नहीं बढ़ा है। पिछले दिनों जो मामले सामने आए, उसका सभी को अफसोस है। बिहार सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की है। पूर्व की विपक्षी सरकारों में तो क्राइम दूसरी तरह का होता था। लालू यादव के पुत्र भी आज उन्हीं के पद चिह्नों पर चल रहे हैं। इसलिए लोग विपक्षी दलों की बातों में नहीं आने वाले हैं। बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के बलिदान के बारे में युवाओं को दी जाए जानकारी (Hapur)

उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को भी भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम करने उनके जीवन के बारे में युवाओं तक बात पहुंचानी चाहिए। कथित तौर पर हाईकोर्ट के जज के यहां पर पकड़ी गई नकदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि जजों के मामलों के लिए भी सख्त निर्देश जारी होने चाहिए। यदि किसी नेता के घर से नकदी मिलती तो फिर बवाल हो जाता।

यह रहे मौजूद (Hapur)

इस दौरान इंजीनियर जमील, फसीह चौधरी, विनोद त्यागी, मुंशीलाल जयंत, रामपाल त्यागी, विपिन त्यागी, अनिल त्यागी, मदन सैनी, मुकेश त्यागी, मन्नान, मुशर्रफ चौधरी आदि मौजूद रहे।

Hapur जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी बिहार चुनाव, नीतीश ही होंगे अगले मुखयमंत्री के.सी.त्यागी Hapur जेडीयू एनडीए के साथ मिलकर लड़ेगी बिहार चुनाव, नीतीश ही होंगे अगले मुखयमंत्री के.सी.त्यागी

add
add
add
add
Hapur
Hapur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News