CLOSE AD

Nikay Chunav: चुनावी रणभूमि में ताल तो ठोकते हैं छोटे दल, पर नहीं टिक पाते , जनिए 2017 के निकाय चुनाव में इन दलों का क्या रही स्थिति

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Nagar Nikay Chunav: यूपी के निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के लिए नामांकन हो चुके हैं और दूसरे चरण के लिए 24 अप्रैल तक होंगे। एेसे में हर ओर शहर की सरकार को लेकर चर्चा हो रही है। आइए अब हम बात करते हैं छोटे दलों की । Nikay Chunav में यह दल जोरशोर से उतरते हैं लेकिन मजबूत उपस्थिति नहीं दर्ज करवा पाते हैं। वर्ष 2017 में किसी भी छोटे दल का कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा। वहीं, कई बड़े समेत छोटे दलों के कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।
लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह छोटे दलों ने पिछले Nikay Chunav में भी उम्मीदवार उतारे थे, पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। ऐसे तमाम छोटे दल हैं, जिनके उम्मीदवार जमानत तक नहीं बचा पाए थे। कई नगर निगम और नगरपालिकाओं में इनसे बेहतर प्रदर्शन तो निर्दल उम्मीदवारों का रहा। इस बार के चुनाव में कई छोटे दल नई ताकत से फिर से मैदान में हैं।

वर्ष 2017 में हुए Nikay Chunav में करीब आधा दर्जन छोटे दलों ने अपने सिंबल पर चुनाव मैदान में प्रत्याशी उतारे थे लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। निकाय चुनाव में महापौर और अध्यक्ष की एक भी सीट पर चुनाव नहीं जीते थे। अलबत्ता नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में पार्षद के एक या अधिकतम दो सीटें ही जीत पाए थे। जबकि निर्दलीयों ने नगर निगम में पार्षद के 225 सीटें जीती थीं।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष के 43 और पार्षद के 3379 सीटों के अलावा नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 182 और सदस्य के 3876 सीटों पर निर्दलीयों ने कब्जा किया था।

कांग्रेस जैसे कई बड़े दल भी नहीं दिखा पाए थे जादू

पिछले Nikay Chunav में छोटे दल ही नहीं, कई बड़े दल भी कोई खास उपलब्धि नहीं हासिल कर पाए थे। कांग्रेस जैसे राष्ट्रीय दल ने महापौर के चुनाव में मात्र 8.46 प्रतिशत, पालिका परिषद में 4.55 और पंचायतों में 3.88 प्रतिशत वोट हासिल किया था। यही स्थिति आम आदमी पाटी की भी रही। आप को नगर निगम में 0.03, पालिका परिषद में 0.13 और पंचायतों में 0.11 प्रतिशत ही वोट मिले थे। हालांकि बसपा ने नगर निगम में महापौर के दो सीटों पर कब्जा जरूर किया था लेकिन वोट प्रतिशत के लिहाज इसका प्रदर्शन भी उल्लेखनीय नहीं रहा। बसपा को मात्र 12.05 प्रतिशत ही वोट मिले थे। इनके अलावा भाकपा (मार्क्सवादी) को 0.02 प्रतिशत और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 0.29 प्रतिशत वोट मिले थे।

वर्ष 2017 के Nikay Chunav में छोटे दलों को मिले मतों का प्रतिशत

पार्टी नगर निगम पालिका परिषद पंचायत
राष्ट्रीय जनता दल 0.00 0.46 0.11
शिवसेना 0.08 0.08 0.02
राष्ट्रीय लोकदल 0.31 0.23 0.63
सुभासपा 0.00 0.00 0.17
बहुजन मुक्ति पार्टी 0.00 0.00 0.00
हिन्दुस्ता निर्माण दल 0.00 0.02 0.00
स्वतंत्र जनता राज पार्टी 0.00 0.51 0.02
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल 0.00 0.08 0.00
पीस पार्टी 0.00 0.02 0.46

Nikay Chunav: चुनावी रणभूमि में ताल तो ठोकते हैं छोटे दल, पर नहीं टिक पाते , जनिए 2017 के निकाय चुनाव में इन दलों का क्या रही स्थिति Nikay Chunav: चुनावी रणभूमि में ताल तो ठोकते हैं छोटे दल, पर नहीं टिक पाते , जनिए 2017 के निकाय चुनाव में इन दलों का क्या रही स्थिति Nikay Chunav: चुनावी रणभूमि में ताल तो ठोकते हैं छोटे दल, पर नहीं टिक पाते , जनिए 2017 के निकाय चुनाव में इन दलों का क्या रही स्थिति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News