CLOSE AD

Hapur टेलीग्राम पर टास्क के बदले मुनाफे के लालच में फंसा युवक, उड़ा लिए तीन लाख बीस हजार रूपये

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में साइबर ठगी के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। अनजाने या लालच में आकर कुछ लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं और उन्हें अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है।ऐसा ही एक मामला जनपद हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक घर बैठे टास्क पूरा करने के बदले में मोटी कमाई के लालच में आ गया।टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने का काम देने के बहाने ठगों ने युवक से तीन लाख बीस हजार रुपये से ठग लिए।आइये जानते हैं मामला क्या हैं।

टास्क पूरा करने के लिए ठगों ने भेजा था लिंक (Hapur)

पीड़ित की एफआईआर के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी मोहल्ला श्रीनगर पीयूष कुमार शर्मा को ठगों ने टेलीग्राम पर टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच दिया था। जब पीड़ित उनकी बातों में आ गया तो उन्होंने उसे एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल कर लिया. इसके अलावा उन्हें एक टास्क पूरा करने के लिए लिंक भेजा गया।शुरुआत में कुछ दिनों तक पीड़ित ने लिंक ओपन कर टास्क पूरे करने शुरू कर दिए। जब पैसा देने की बात आई तो ठगों ने पीड़ित से पहले कुछ पैसे जमा कराने को कहा।

ठगों के पास पैसे भेजता गया पीड़ित (Hapur)

अपने काम की धनराशि लेने के लिए पीड़ित लगातार ठगों के कहे अनुसार उन्हें पैसे भेजता रहा उसने कुल पांच बार में तीन लाख बीस हजार रुपये से अधिक ठगों को ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ठगों ने उससे पैसे मांगने जारी रखे।आखिर में जब पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया तो ठगों ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। ठगों ने उस पर पैसे देने का दबाव बनाया और धमकी दी अगर वह और पैसे नहीं देगा तो उसे टास्क पूरा करने के बदले मिलने वाली रकम नहीं मिलेगी।मामला बढ़ने पर पीड़ित को अपने साथ ठगी होने का अहसास हुआ।

पुुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Hapur)

इस सबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना हैं पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hapur
Hapur
add
add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News