CLOSE AD

Pakistan PM Viral Video पाकिस्तान के POK की वायल हुई गीदड़ भभकियां , जानिए UN में POK को लेकर क्या बोले?

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Pakistan PM Viral Video पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने हृ में जमकर क्कह्र्य को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं हैं और भारत को धमकी भी दी है कि वह हर हाल में POK की रक्षा करेंगे।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79 वें सत्र की आम बहस को संबोधित करते हुए कश्मीर का मुद्दा उठाया और कहा कि स्थायी शांति सुनिश्चित करनेज्ज् के लिए भारत को अनुच्छेद 370 को रद्द करना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने POK को लेकर ऐसी बात कही, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

शाहबाज शरीज ने पोडियम को पीटते हुए कहा…(Pakistan PM Viral Video)

शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत अपनी सैन्य क्षमताओं का बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से पाकिस्तान के खिलाफ किया जाता है। भारत की तरफ से अक्सर नियंत्रण रेखा पार करने और आजाद कश्मीर (POK) पर कब्जा करने की धमकी दी है। शाहबाज शरीज ने पोडियम को पीटते हुए कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान भारत की किसी भी आक्रामकता का निर्णायक तरीके से जवाब देगा।

शाहबाज शरीफ का वायरल हुआ वीडियो (Pakistan PM Viral Video )

शाहबाज शरीफ ने कहा कि भारत को 5 अगस्त 2019 से उठाए गए एकतरफा और अवैध कदमों को वापस लेना चाहिए और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्तावों और कश्मीरी लोगों की इच्छाओं के अनुसार जम्मू-कश्मीर विवाद के शांतिपूर्ण समाधान के लिए बातचीत शुरू करनी चाहिए।ज्ज् शबाज शरीफ ने जिस तरह पोडियम को पीटते हुए भारत पर पलटवार करने की बात कही है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Pakistan PM Viral Video )

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि पीओके तो ठीक है, उन्हें बलूचिस्तान की ज्यादा चिंता करनी चाहिए। एक ने लिखा कि पाकिस्तान को सबसे पहले ये कोशिश करनी चाहिए कि उनके देश से भिखारी बाहर ना जाएं। बाद में क्कह्र्य की बात करें। एक ने लिखा कि आजादी के बाद से पाकिस्तान को कोई और बात थोड़ी ना मिली है जो जाकर हृ में कहे, पाकिस्तान के पास सिर्फ और सिर्फ कश्मीर ही एक मुद्दा है।

एक ने लिखा कि ऐसा लगता है कि संयुक्त राष्ट्र के मंच पर अपना आत्मविश्वास दिखाने के लिए उन पर काफी दबाव है, इसलिए पोडियम पीटकर आक्रोश दिखाना पड़ रहा है। एक ने लिखा कि मोहम्मद अली जिन्ना ने पाकिस्तान इसलिए बनाया ताकि दुनिया उन पर हंस सके। एक अन्य ने लिखा कि मुझे अपने जीवन में इस स्तर के आत्मविश्वास की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News