CLOSE AD

Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर जनपद के गांव असौड़ा निवासी एवं बामसेफ के पूर्व जिला संयोजक रविभूषण गौतम को हापुड़ जिले का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके मनोनयन पर बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है।

कई वर्षों से पार्टी में कर रहे काम (Hapur)

जिलाध्यक्ष एके कर्दम ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा प्रमुख बहन मायावती के निर्देश पर गांव असौड़ा निवासी रविभूषण गौतम को हापुड़ जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया है। रविभूषण पिछले कई वर्षों से बसपा से जुड़े रहकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अग्रसर रहे हैं। रविभूषण बामसेफ के पूर्व में जिला हापुड़ के जिला संयोजक भी रहे चुके है। उनके मनोनयन पर ग्रामीणों सहित बसपा पदाधिकारियों में खुशी की लहर है।

इन्होंने दी बधाई (Hapur)

बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष एके कदर्म, जिला प्रभारी सतीश प्रधान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मनीष सिंह उर्फ मोनू भैय्या, मुकेश आजाद, कुलवंत आनंद, मदनलाल, राजेश्वर सिंह, विनोद कर्दम, वैद्य वरुण शर्मा, अजय सिंह प्रवक्ता, प्रोफेसर ऋषिपाल, भूपेंद्र प्रधान, मूचलचंद गौतम, राजू जाटव, नूर मोहम्मद, रविंद्र बिल्लू, अशोक आजाद, अजीत सिंह व एडवोकेट दिनेश कुमार शामिल रहे।

Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी Hapur रविभूषण गौतम बने बसपा के जिला प्रभारी

 

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-