CLOSE AD

Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News Hapur : Lions Club Hapur लायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे पर डा. फिरोज खान,डा. प्रेमलता तिवारी एवं डा सीमा सिंह को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

डॉक्टर्स लोगो को जीवन प्रदान करते हैं (Lions Club Hapur)

संस्था की अध्यक्ष डा. आराधना बाजपेई ने कहा कि डॉक्टर्स लोगो को जीवन प्रदान करते हैं इसीलिए उन्हें महानायक की संज्ञा दी जाती है। उन्हें भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है।हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने में डॉक्टर्स की बहुत बड़ी भूमिका होती है। सिमरन गोयल एवं पारुल जिंदल ने कहा डॉक्टर्स व्यक्ति को बड़ी से बड़ी स्वास्थ्य समस्या से बाहर निकालने का काम करते हैं। सचिव शालू ग्रोवर एवं कोषाध्यक्ष आरती सिंघल ने कहा डॉक्टर्स स्वास्थ्य समस्या से जूझते हुए रोगी की आंखों से आंसुओं को दूर करके उन्हें मुस्कराहट प्रदान करते हैं।

खानपान में सुधार लाना चाहिए (Lions Club Hapur)

डा. प्रेमलता तिवारी ने कहा कि आजकल लोगों के जंक फूड लेने से स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रहीं हैं।इससे दूर रहते हुए हमें नित्य प्रतिदिन योगा भी करना चाहिए। डा. सीमा सिंह ने कहा बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। जरा सी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही हमारे शरीर में समस्या का कारण बन सकती है। हम सभी को खानपान में सुधार लाना चाहिए।डा. फिरोज खान ने कहा कम कैल्शियम वाला आहार हड्डियों के घनत्व को कम करता है।हड्डियों को जल्दी नुकसान पहुंचाता है। इससे फ्रेक्चर का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए हमको कैल्शियम भरपूर मात्रा में लेना चाहिए।

यह रहे मौजूद (Lions Club Hapur)

इस अवसर पर पारुल जिंदल, गरिमा त्यागी, जागृति शर्मा, मनीषा शर्मा, रीमा गुप्ता, दीपिका जैन, ज्योति साहनी, ममता अरोरा, मंजू गर्ग, नीतू गर्ग, डा. सुनीता शर्मा, रेखा सिंह, सोना सिंह, सुनीता शर्मा, सुनीता स्वामी, मिली सिंघल, श्रुति शर्मा, शिल्पा त्यागी आदि  का योगदान रहा।

Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित Lions Club Hapur चिकित्सकों को लायंस क्लब हापुड़ गौरव ने किया सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Post

Breaking News