CLOSE AD

Viral video हरियाणवी गाने पर ट्रेन में शख्स ने किया डांस, लोग बोले, जिसकी हस्ती जिंदा है, उसकी मस्ती जिंदा है!

Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Viral video ट्रेन में मौज मस्ती की बात ही अलग होती है। ट्रेन से बरात जा रही हो, या फिर दोस्तों का कोई ग्रुप हो, सफर का मजा बढ़ ही जाता है। ऐसे में अगर गाना बजाने की व्यवस्था हो जाते तो कहने ही क्या? सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक शख्स का डांस चर्चा में हैं। ट्रेन के स्लीपर कोच में इस आदमी के डांस को लोगों ने जम कर कमेंट किए है। लेकिन लोग इस शख्स के जीने के अंदाज को खास तौर से पसंद कर रहे हैं।

ट्रेन के स्लीपर कोच का वीडियो (Viral video)

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया यह वीडियो उत्तर भारत की किसी ट्रेन के स्लीपर कोच का है जिसमें एक अधेड़ उम्र का शख्स हरियाणवी गाने, बोलल तेरे मीठे मीठे,..पर डांस कर रहा है। पहले तो यह शख्स अपने साथी को डांस के लिए पास खींचता है और फिर उसके डांस को देख आप पास के लोग भी गौर से देखने लगते हैं?

बीवी के मायके जाने की खुशी में डांस के चंद लम्हे (Viral video)

लोगों को डांस करते समय उसके कमर मटकाने के साथ टीशर्ट पकड़ने का अंदाज भी खूब भा रहा है। कमेंट सेक्शन में लोग जहां उसके खुल कर जीने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि दूसरों की परवाह किए बिना ऐसे ही जीवन का आनंद लेना चाहिए। वहीं कई ने अंकल ने जिस तरह से ट्रेन में माहौल सेट कर दिया, उसकी तारीफ की है।

Viral video इंस्टाग्राम पर drx.sunil_acto अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो अभी तक 4.55 लाख बार देखा जा चुका है। वहीं इसी का एक और वीडियो 6.79 लाख बार देखा जा चुका है। यूजर ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी किए है।. एक ने कहा,स्लीपर में फिल्म चल रही है और हम फालतू मे AC की टिकट मे पैसे खर्च करते रहे। एक ने चुटकी ली, वाइफ साथ नही आई है चाचा के, इसलिए इतना खुश है। वहीं एक दूसरे ने कहा, बीवी के मायके जाने की खुशी में डांस के चंद लम्हे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Breaking News