CLOSE AD

Fire cutting Viral Video फायर कटिंग कराते समय गले पड़ गई आफत, पूरे सिर में लगी आग; देखें कैसे बची जान

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi: Fire cutting Viral Video बाल कटाने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। लड़का हो या लड़की, आज के समय में बालों को केयर करने के लिए लोग पार्लर या सैलून जाते हैं। ऐसा ही एक सैलून का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बालों की फायर कटिंग कराते समय परेशान होते देखा जा सकता है।

बालों में लगी आग (Fire cutting Viral Video)

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बाल कटवाने के लिए सैलून में कुर्सी पर बैठा है। तभी नाई शख्स के बालों में कोई जेल लगाकर माचित से आग लगाता है। आग बालों के साथ ही साथ पूरे सिर और गर्दन में लग गई। लड़का घबराकर कुर्सी से खड़ा हो जाता है और आग बुझाने लगता है। दुकान में मौजूद अन्य लोग भी आग बुझाने की कोशिश करते हैं। कुछ देर की मेहनत के बाद आग तो बुझ गई लेकिन बाल कटाने पहुंचे शख्स का चेहरा देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस कदर परेशान हो गया था।

लाखों लोग देख चुके वीडियो (Fire cutting Viral Video)

इस वीडियो को @veejuparmar नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक 8 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, वहीं 2 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि साधारण तरीके से बाल कटाना चाहिए, क्या जरूरत है फायर कट कटवाने की? दूसरे यूजर ने लिखा कि बगल में बैठा शख्स तो यह देखकर ही डर गया है, लगता है अब ये भी बाल नहीं कटवाएगा। तीसरे ने लिखा कि भाई ये लड़का अब नॉर्मल कटिंग भी नहीं कटवाएगा।

यूजर्स ने किए कमेंट्स (Fire cutting Viral Video)

एक अन्य ने लिखा कि यह कैसी हेयर कटिंग है. अब तो मैं बाल ही नहीं कटवाऊंगा। एक ने लिखा कि इस तरह के बाल कटिंग पर रोक लगनी चाहिए, इससे बड़ा हादसा हो सकता है। एक अन्य ने लिखा कि शख्स के साथ हादसा होते-होते बचा, इसके बाद भी वह हंस रहा है लेकिन वह सदमे है। एक अन्य ने लिखा कि मुझे समझ ही नहीं आ रहा है कि मैं हंसू या हैरानी जताऊं, क्योंकि ऐसा करना खतरे से खाली नहीं।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-