CLOSE AD

Smartphone अब बार-बार चार्ज करने के झंझट से मिलेगा छुटकारा, सिंगल चार्ज में 90 दिन तक चलेगा ये धांसू स्मार्टफोन

-Advertisement-
Join whatsapp channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
-Advertisement-

Khabarwala 24 News New Delhi : Smartphone आपके लिए बाजार में एक ऐसा ही फोन लॉन्च हो गया है, जाे फोन को बार-बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा दिलायेगा। जी हां, टेक ब्रांड एनर्जाइजर ने एक ऐसा फोन पेश किया है जो सिंगल चार्ज में 90 दिनों का दमदार बैटरी बैकअप दे सकता है। इसके अलावा इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे बेहद खास बनाते हैं। आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में।

28000 एमएएच जंबो बैटरी (Smartphone)

एनर्जाइजर P28K फोन बार-बार चार्ज होने की समस्या को काफी हद तक खत्म कर देगा। इसमें 28,000 एमएएच का जंबो बैटरी पैक दिया गया है। दावा किया गया है कि इस बड़े बैटरी पैक के दम पर यह 94 दिन यानी करीब तीन महीने का स्टैंडबाय बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा यह 122 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है।

एनर्जाइज़र P28K के विनिर्देश (Smartphone)

इस अनोखे फोन में 6.78 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है। परफॉर्मेंस के लिए एनर्जाइज़र P28K में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट है जिसे 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बैक पैनल पर 60MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। इसे पानी और धूल प्रतिरोधी बनाने के लिए आईपी 69 की मानक रेटिंग दी गई है। इस सर्टिफिकेशन की वजह से यह फोन धूल और पानी को आसानी से झेल सकता है।

एनर्जाइज़र P28K कीमत (Smartphone)

इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे 249.99 यूरो में लॉन्च किया गया है। यह भारतीय मुद्रा करीब 22,488 हजार रुपये है। आपको बता दें कि यह कंपनी भारत में अपने फोन नहीं बेचती है, इसलिए इसके यहां आने की संभावना बिल्कुल नहीं है।

-Advertisement-

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Related News

-Advertisement-

Breaking News

-Advertisement-